फलवाले ने बैनर पर हिन्दू लिख दिया तो, 'हेमंत सरकार ने दिखाई तानाशाही'

झारखंड के जमशेदपुर में हेमंत सरकार ने ऐसे तानाशाही रुख को अपनाया कि पूरे के पूरे सियासी खेमे में भूचाल आ गया. फलवाले ने बैनर हिन्दू लिख दिया तो उसे फल बेचना महंगा पड़ गया...

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 26, 2020, 03:12 PM IST
    1. हिन्दू लिख दिया, तो हेमंत सरकार ने दिखाई तानाशाही
    2. क्या है विवाद बढ़ने की असल वजह और पूरा मामला?
    3. भाजपा ने हेमंत सरकार की तानाशाही के लिए कोसा
    4. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की विपक्ष को लताड़
    5. कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों पर जवाब नहीं आरोप दिया
फलवाले ने बैनर पर हिन्दू लिख दिया तो, 'हेमंत सरकार ने दिखाई तानाशाही'

रांची: झारखंड में कोरोना काल के बीच एक फल वाले के खिलाफ हेमंत सरकार की अजीबो-गरीब कार्रवाई सामने आई है. झारखंड में जमशेदपुर में दो फल दुकानदारों ने विश्व हिन्दू परिषद का बैनर लगाकर हिंदू फल दुकान लिखकर फल बेचना महंगा पड़ गया.

हिन्दू लिख दिया, तो हेमंत सरकार ने दिखाई तानाशाही

पुलिस ने मामला दर्ज करके दुकान से बैनर हटवा दिया. लेकिन इसके बाद सियासत शुरू हो गई. सियासत का गरमाना भी लाजमी है. बीजेपी ने पुलिस की कार्रवाई की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या हिंदू दुकान या हिंदू होटल लिखना झारखंड में गुनाह हो गया है. बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पुलिस की करवाई को हिन्दू के ऊपर झारखंड में संकट बताने लगे.

क्या है विवाद बढ़ने की असल वजह और पूरा मामला?

दरअसल, पूरा मामला ये है कि एक ट्विटर अकाउंट से दोनों दुकान की तस्वीर हेंमत सोरेन के साथ साथ झारखंड पुलिस, जमशेदपुर पुलिस और जेएमएम झारखंड को की गई. जिसके तुरत बाद झारखंड पुलिस ने उस ट्वीट पर जमशेदपुर पुलिस को करवाई करने के बात कही और जमशेदपुर पुलिस ने करवाई करते हुए पहले पोस्टर हटवाया और फिर 107 के तहत करवाई की गई. जिसका बीजेपी ने विरोध जताया.

भाजपा ने हेमंत सरकार की तानाशाही के लिए कोसा

भाजपा विधायक सीपी सिंह ने दुकान से बैनर हटाने का विरोध जताया और हेमंत सोरेन सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 

जमशेदपुर में हिन्दू फल दुकान लिख कर बेचने वाले पर प्रशासन के तुष्टिकरण नीति का पर्दाफाश हुआ है, प्रशासन को क्या दिक्कत है, यदि प्रशासन में दम है वाकई में सबके साथ एक तरह का बर्ताव कर रही है. मैं चैलेंज करता हूं झारखंड के अंदर या जमशेदपुर के अंदर जितने भी मुस्लिम होटल 786 लिखे हुए हैं, उसको बंद करा है, बोर्ड हटाकर दिखा. हिन्दू होना गुनाह हो गया?

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की विपक्ष को लताड़

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जमदेशपुर में दुकान से बैनर हटाने को लेकर सोनिया गांधी पर हमला बोला है....संबित पात्रा ने सोनिया गांधी पर हिन्दू शब्द से नफरत का आरोप लगाया.

साथ ही संबित पात्रा ने ये भी पूछा है कि पक्षपात क्यों?

वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर कोरोना काल में नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि "राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस तरह के मुद्दों को हवा दी जा रही है. संकट के वक्त ये राज्य को अस्थिर करने की कोशिश है."

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट में देशवासियों से PM मोदी के 'मन की बात'! पढ़ें, 11 बड़ी बातें

चाहें जो भी हो, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि झारखंड सरकार का ये रवैया किसी एक के प्रति ये दिखाता है कि वो वाकई पक्षपात कर रही है. आरोप प्रत्यारोप का दौर इस लिए चल रहा है, क्योंकि सरकार और प्रशासन ने तानाशाही रवैया सिर्फ एक पक्ष के प्रति ही अपनाया है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना पर सियासत कर रहीं सोनिया गांधी को सुब्रमण्यम स्वामी का करारा जवाब

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान फ्रांस के परिवार को मंदिर में मिली शरण

ट्रेंडिंग न्यूज़