नई दिल्ली: बॉलीवुड में ड्रग्स (Drugs In Bollywood) के मुद्दे पर घमासान मचा हुआ है. बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों तक जांच की आंच पहुंच चुकी है. NCB ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर समेत कई चर्चित अभिनेत्रियों और लोगों से पूछताछ की है. अब अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (American Presidential Election) में ड्रग्स का मुद्दा जोर पकड़ चुका है.
हिम्मत है तो अपना ड्रग टेस्ट करवाएं जो बिडेन- Donald Trump
I will be strongly demanding a Drug Test of Sleepy Joe Biden prior to, or after, the Debate on Tuesday night. Naturally, I will agree to take one also. His Debate performances have been record setting UNEVEN, to put it mildly. Only drugs could have caused this discrepancy???
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 27, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जो बिडेन (Joe Biden) को मंगलवार को होने वाली पहली अहम डिबेट से पहले या बाद में ड्रग टेस्ट कराना चाहिए, ताकि बहुत सी चीजें साफ हो सकें.
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की गिनती दुनिया के उन ताकतवर नेताओं में होती है, जो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर एक्टिव रहते हैं. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने ट्वीट करते हुए बाइडेन को चेकअप कराने की चुनौती दी है. ट्रंप ने लिखा कि वो मांग करते हैं कि स्लीपी बाइडेन को डिबेट से पहले या बाद में जांच करानी चाहिए.
क्लिक करें- Ayodhya के बाद अब Mathura की बारी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि से मस्जिद हटाने की मांग तेज
डोनाल्ड ट्रंप लगातार कर रहे हैं जो बिडेन पर जुबानी वार
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वो अपने प्रचार अभियान और डिबेट के दौरान हर तरह की पारदर्शिता बरतने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. डिबेट को लेकर उनकी तैयारी पूरी है. बाइडेन के ड्रग टेस्ट की मांग इसलिए की गई ताकि उनकी विसंगति का सभी को पता चल सके. हालांकि अपने दावे को लेकर उन्होने कोई सबूत नहीं दिया.
गौरतलब है कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की रेस को दोबारा जीतने के लिए ट्रंप कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बार डोनाल्ड ट्रंप को जो बिडेन से कड़ी टक्कर मिल रही है
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234