नई दिल्लीः Elon Musk: इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपनी किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अब उनके चर्चा में आने की वजह उनकी अपने कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने की धमकी देने की है.
'40 घंटे ऑफिस में नहीं तो माना जाएगा इस्तीफा'
एलन मस्क ने सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वे हर सप्ताह 40 घंटे ऑफिस में बितायें और उनके ऐसा नहीं करने पर यह माना जाएगा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.
'कंपनी की नीति पसंद नहीं तो छोड़ दें टेस्ला'
मस्क ने टेस्ला के कर्मचारियों को इस संबंध में कई ईमेल भेजे हैं और उन्होंने ट्विटर पर भी यह स्वीकार किया है कि उन्होंने कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए कहा है. एलन मस्क ने ट्वीट किया है कि अगर किसी कर्मचारी को कंपनी की नीति नहीं पसंद है तो वह टेस्ला छोड़ सकता है.
रिमोट वर्क कराने वाली कंपनियों पर कसा तंज
मस्क ने रिमोर्ट वर्क कराने वाली अन्य कंपनियों पर तंज करते हुए कहा है कि अन्य कंपनियां कर्मचारियों को यह सुविधा दे रही हैं, लेकिन इन कंपनियों ने कब अपना नया उत्पाद लॉन्च किया था.
उन्होंने कहा है कि टेस्ला में सभी कर्मचारियों को कम से कम 40 घंटे ऑफिस में बिताने जरूरी है. अगर कोई ऑफिस नहीं आयेगा तो ऐसा माना जाएगा कि उसने इस्तीफा दे दिया है.
'तो बहुत पहले दिवालिया हो जाती टेस्ला'
मस्क ने कहा, 'कर्मचारी जितने वरिष्ठ हों, उनकी उपस्थिति उतनी ही जरूरी होती है. इसी वजह से मैं कारखाने में इतनी अधिक देर तक रहता हूं. मैं इतना अधिक कारखाने में रहता हूं कि मुझे सब लोग अपने साथ काम करता पाएं. अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता तो टेस्ला बहुत पहले दिवालिया हो जाती.'
उन्होंने कहा कि टेस्ला वाहन निर्मित करती है. इसके लिए कर्मचारी की मौजूदगी जरूरी है.
यह भी पढ़िएः यूक्रेन को हाईटेक रॉकेट प्रणालियां भेजेगा अमेरिका, जानें इसकी मारक क्षमता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.