नई दिल्ली. पाकिस्तान सेना और सैनिक हथियारों के विस्तार की बात तो बहुत करता है लेकिन अभी उसके आधारभूत संसाधन ही अच्छी हालत में नहीं हैं. पाकिस्तान से एक सैनिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आई है.
क्रैश हुआ F-16 विमान
जो सैनिक विमान के पाकिस्तान में क्रैश होने का समाचार मिला है वह पाकिस्तान आर्मी का F-16 विमान था. फिलहाल लड़ाकू विमान किन परिस्थितियों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिली है. यह विमान यहां होने वाली एक परेड के कार्यकम के लिए होने वाले रिहर्सल का हिस्सा था. इसी दौरान तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह जमीन पर आ गिरा और पायलट की मौत हो गई.
एयरक्रैश की जांच होगी
पाकिस्तान आर्मी के विमान F-16 के दुर्घटनाग्रस्त होने को एक साजिश के रूप में देखा जा रहा है और इस घटना की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी बनाई गई है. जैसा कि सब जानते हैं एफ-16 विमान पाकिस्तान ने अमेरिका से खरीदे हैं. अमेरिका ने एक समझौते के तहत पाकिस्तान को ये विमान सौंपे थे. लेकिन रख-रखाव की कमी के चलते ऐसी दुर्घटनाएं पाकिस्तान में नई नहीं हैं.
इस्लामाबाद के पास हुआ एयरक्रैश
पाकिस्तान एयर फोर्स का यह F-16 विमान इस्लामाबाद के पास शकरपारियां में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. यहां इसी महीने 23 तारीख को पाकिस्तान डे परेड का आयोजन होना है जिसके लिए यह लड़ाकू विमान रिहर्सल में जुटा हुआ था. इस विमान की दुर्घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार देखे जा रहे हैं.
वीडियो हो रहे हैं वायरल
पाकिस्तान वायुसेना के इस लड़ाकू विमान को उड़ा रहे विंग कमांडर नौमान अकरम की इस हादसे में मौत हो गई है. इस दुर्घटना के वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज़ में इस लड़ाकू विमान को जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार यह विमान इस्लामाबाद के शकरपारियां इलाके के नजदीक जंगल में गिरा. क्रैश होने के बाद वहां से आसमान तक उड़ता हुआ धुंआ दूर तक देखा गया. सारे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है.
ये भी पढ़ें. कोरोना बनी महामारी, भारत ने लिए कड़े फैसले