पहली बार जायेगा एक इन्सान चांद की सैर करने

चलो दिलदार चलो चाँद के पार चलो..अब इंसान है तैयार चलो..चाँद अब इन्सान के और करीब आता जा रहा है. अब तक केवल अंतरिक्ष यात्री चांद की सैर पर जाया करते थे अब आम लोग भी जा सकेंगे..लेकिन उसके पहले जाएंगे जापान के एक टूरिस्ट महाशय ..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 16, 2020, 06:50 AM IST
    • पहली बार जायेगा एक इन्सान चांद की सैर करने
    • मून-टूरिस्ट का नाम है यूसाकु मायेजवा..
    • लगेगा कुछ सालों का समय
    • एलन मस्क की कम्पनी ले जा रही है
    • करोड़पति जापानी व्यवसायी हैं यूसाकु मायेजावा
पहली बार जायेगा एक इन्सान चांद की सैर करने

नई दिल्ली. हो सकता है आने वाले दिनों में आप भी उसी तरह चाँद की ट्रिप का एयर टिकट लें जिस तरह से आप विदेश यात्रा के लिए लेते हैं. हाँ, लेकिन तब उस टिकट को एयर टिकट नहीं बल्कि स्पेस टिकट कहा जाएगा. दुनिया का पहला स्पेस टिकट लेने वाले टूरिस्ट बन गए हैं जापान के यूसाकु मायेजवा जो जाने वाले हैं चाँद पर.

 

मून-टूरिस्ट का नाम है यूसाकु मायेजवा..

चाँद पर जाने का सपना अब आम इंसान का भी पूरा होने ही वाला है. चाँद पर जाने को मून ट्रिप भी कहेंगे और मून टूरिज्म भी. फिलहाल दुनिया का वह पहला शख़्स जो मून ट्रिप पर जा रहा है उसका नाम है यूसाकु मायेजवा.

लगेगा कुछ सालों का समय 

यूसाकु मायेजवा तो जा रहे हैं चांद की सैर पर लेकिन अभी उनको कुछ सालों का समय लगेगा चांद की धरती पर कदम रखने से पहले. अभी चलेगी एक लम्बी तैयारी जो यूसाकु को लेकर के चांद पर जायेगी. फिलहाल यह एक प्रयोग होने जा रहा है या ऐसे कहें कि दुनिया के प्रथम आम नागरिक को चाँद की सतह पर उतारने से पहले के प्रयोग की होने वाली हैं ये तैयारियां. 

 

एलन मस्क की कम्पनी ले जा रही है 

युसाकु मायेज़ावा की इस बहुतप्रतीक्षित मून ट्रिप का सपना सच कर रही है एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी - स्पेसएक्स. स्पेसएक्स ने चांद पर जाने वाले पहले अपने प्रथम टूरिस्ट यात्री के नाम की घोषणा की है और ये वही नाम है जो हम आपको बता चुके हैं - यूसाकु मायेजावा.

कौन हैं यूसाकु मायेजावा 

जापान में रहने वाले हैं यूसाकु जो कि 42 साल के हैं और एक करोड़पति जापानी व्यवसायी के तौर पर जाने जाते हैं. अब युसाकु मायेज़ावा दुनिया के प्रथम प्राइवेट पैसेंजर बन कर चांद की सैर करने जा रहे हैं. स्पेसएक्स से मिली जानकारी के अनुसार साल 2023 का वक्त तय किया गया है इस मून-ट्रिप के लिये. 

ये भी पढ़ें. चीन कहा जा सकता है दुनिया में फैलने वाले वायरस का उदगम

ट्रेंडिंग न्यूज़