फुमियो किशिदा जापान के पीएम चुने गए, जानें कैसे बैंकर से बने प्रधानमंत्री

फुमियो किशिदा जापान के पूर्व विदेश मंत्री रह चुके हैं और वो मौजूदा प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा की जगह लेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 10, 2021, 12:47 PM IST
  • फुमियो किशिदा जापान के हिरोशिया शहर से आते हैं
  • यहां अमेरिका ने विश्व युद्ध के दौरान परमाणु बम गिराया था
फुमियो किशिदा जापान के पीएम चुने गए, जानें कैसे बैंकर से बने प्रधानमंत्री

टोक्यो :संसदीय चुनाव में अपनी सत्तारुढ़ पार्टी की बड़ी जीत के बाद फुमियो किशिदा एक बार फिर जापान के पीएम चुने गए हैं. 

फुमियो किशिदा जापान के पूर्व विदेश मंत्री रह चुके हैं और वो मौजूदा प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा की जगह लेंगे, जिन्होंने सिर्फ एक साल तक प्रधानमंत्री रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था.

लगभग एक महीने से कुछ समय पहले संसद ने उन्हें प्रधानमंत्री चुना था, जिसके बाद उन्होंने तत्काल चुनाव कराने की घोषणा की थी. 465 सदस्यीय निचले सदन में किशिदा की पार्टी को 261 सीटों पर जीत मिली है.

इससे पहले 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री चुने जाने पर सत्ता पर उनकी पकड़ और मजबूत हो गई थी. अब उनकी पार्टी की इस जीत को महामारी से निपटने तथा खस्ताहाल हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये जनादेश के तौर पर देखा जा रहा है.
आज ही, वह मंत्रिमंडल का गठन करेंगे.

हिरोशिया शहर के हैं फुमियो

फुमियो किशिदा जापान के हिरोशिया शहर से आते हैं, जहां पर अमेरिका ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान परमाणु बम गिराया था. अपने पिता और दादा के नक्शेकदम पर चलते हुए किशिदा ने 1993 में राजनीति में प्रवेश किया. इससे पहले एक बैंकर के रूप में काम कर चुके थे. वो हिरोशिमा कार्प बेसबॉल टीम के बड़े फैन हैं.

ये भी पढ़ें- चीन ने पाकिस्तान को दिया सबसे बड़ा और उन्नत युद्धपोत, जानें क्या है मकसद

भविष्य के नेता

किशिदा को पार्टी के भीतर अपने भविष्य के नेता के रूप में लंबे समय से देखा जा रहा था. यही कारण है कि अगले पीएम के रूप में उन्हें चुना गया है.

फुमियो किशिदा की पहचान जापान में एक लोकप्रिय सुधारक की है. उन्होंने मुख्य विपक्षी नेता तारो कोनो को चुनाव में पीछे छोड़ दिया है. 64 साल के हो चुके किशिदा को निवर्तमान प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की सरकार को सफल बनाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन कोरोना वायरस से निपटने में नाकार रहने के आरोप लगने के बाद मौजूदा प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने अपना पद छोड़ने का फैसला कर लिया था. 

इससे पहले वो वह 2020 की पार्टी नेतृत्व की रेस में योशीहिदे सुगा से हार गए थे.

क्या है चुनौती और वादे

फुमियो किशिदा ने जापान के मध्यम वर्ग को मजबूत करने के लिए दस ट्रिलियन जापानी मुद्रा खर्च करने का वादा किया है. इसके साथ ही चुनाव में उन्होंने जापान की जनता से वादा किया था कि सरकार बनाने के बाद वो "नवउदारवादी" आर्थिक नीतियों से दूर रहेंगे.

ये भी पढ़ें- नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई ने रचाया निकाह, जानिए कौन हैं उनके लाइफ पार्टनर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़