US: कोर्ट ने शख्स को सुनाई 808 साल की सजा, जानें ऐसा कौनसा अपराध किया?

Rigoberto Danilo Morales: ग्वाटेमाला की कोर्ट ने 16 हत्या करने वाले एक शख्स को 808 साल की सजा सुनाई है. दोषी को हर हत्या के लिए 50 साल की सजा सुनाई गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 23, 2024, 02:09 PM IST
  • हर हत्या के लिए सुनाई 50 साल की सजा
  • बस हाइजैक कर यात्रियों की हत्या की थी
US: कोर्ट ने शख्स को सुनाई 808 साल की सजा, जानें ऐसा कौनसा अपराध किया?

नई दिल्ली: Rigoberto Danilo Morales: US के ग्वाटेमाला की कोर्ट ने एक शख्स को 808 साल की सजा सुनाई है. 16 लोगों  की हत्या करने के मामले में दोषी ठहराए गए शख्स को कोर्ट ने यह सजा सुनाई है. 2008 में इस शख्स ने एक बस में सवार 16 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

16 लोगों की गोली मारकर हत्या की
जानकारी के मुताबिक, साल 2008 में एक बस निकारागुआ से ग्वाटेमाला जा रही होती है. इसमें 14 यात्री और बस व कंडक्टर समेत कुल 16 लोग सवार थे. लेकिन बस को ग्वाटेमाला की सीमा पार करते ही हाईजैक कर लिया जाता है. इसे एक बड़े ड्रग तस्कर रिगोबर्टो डेनिलो मोरालेस और उसे गुर्गों ने हाइजैक किया था. उनको खबर लगी थी कि बस में ड्रग्स आ रही है. इसे लेने ही वो बीएस में चढ़े. लेकिन बस में ड्रग्स नहीं मिली तो उन्होंने सभी यात्रियों को गोलियों से भून दिया. 

शव जलाकर फरार हुआ
हत्यारा और तस्कर रिगोबर्टो डेनिलो मोरालेस 2008 में 16 लोगों के शव जलाकर मोरालेस फरार हो गया. करीब 14 साल तक ग्वाटेमाला पुलिस उसकी तलाश करती थी, लेकिन वो नहीं मिला. साल 2022 में आखिरकार पुलिस ने उसे धर दबोचा. इसके बाद कोर्ट में सुनवाई का दौर शुरू हुआ और दो साल बाद यानी 23 जनवरी, 2024 को कोर्ट ने उसे सजा सुना दी. 

ग्वाटेमाला कोर्ट ने क्या कहा?
ग्वाटेमाला के कोर्ट ने कहा कि रिगोबर्टो डेनिलो मोरालेस को हर हत्या के लिए 50 साल की सजा सुनाई जाती है. रिगोबर्टो ने कुल 16 हत्याएं की हैं, इसका मतलब है कि वह 800 साल जेल में रहेगा. आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के चलते उसे 8 साल जेल में रहने की सजा अतिरिक्त तौर पर सुनाई गई है.

ये भी पढ़ें- UNSC का मेंबर क्यों नहीं बन पा रहा भारत? Elon Musk ने भी कर दी है मांग!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़