'मेरे एचआईवी पॉजिटिव पिता ने ड्रग दिया और दुष्कर्म किया', एक बेटी की दर्दनाक कहानी

वहशी पिता ने उसे ड्रग देकर उसकी मां के खिलाफ उसे भड़काया भी. लॉरेन ने यह सब जब झेला तो उसकी उम्र सिर्फ 14 साल की थी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 14, 2022, 10:43 AM IST
  • उसके पिता ने उसकी गर्भवती मां को छोड़ दिया था
  • लेकिन उन्हें एचआईवी हुआ तो वह वापस लौट आए
'मेरे एचआईवी पॉजिटिव पिता ने ड्रग दिया और दुष्कर्म किया', एक बेटी की दर्दनाक कहानी

लंदन: बोर्नमाउथ की एक लड़की लॉरेन एडेन पेन ने अपने पिता के बारे में कई डरावने खुलासे किए हैं. लॉरेन के मुताबिक उसके पिता ने उसका यौन शोषण किया, यह जानते हुए भी कि वह एचआईवी पॉजिटिव थे. वहशी पिता ने उसे ड्रग देकर उसकी मां के खिलाफ उसे भड़काया भी. लॉरेन ने यह सब जब झेला तो उसकी उम्र सिर्फ 14 साल की थी. 

वह नियमित रूप से गाली देता था 
लॉरेन ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उसके पिता शॉन डेलिसन ने उसकी गर्भवती मां को छोड़ दिया था. लेकिन जब उन्हें एचआईवी हुआ तो वह वापस लौट आए. इसी वक्त लॉरेट के उत्पीड़न का सिलसिला शुरू हुआ. जब वह सोती थी, तब उसका पिता उसके पास आता था. डैलिसन ने लॉरेन को नियमित रूप से गाली देना शुरू कर दिया, जो चुप रही क्योंकि उसे डर था कि वह अपने पिता को फिर से खो देगी. लॉरेन के उत्पीड़न के बाद पिता उसे ही दोषी ठहराता था.  "वह कहता था 'मैं एक राक्षस हूं, मैंने क्या किया है? मैंने क्या किया है? लेकिन यह होता रहा."

दूसरी पीड़िताओं को दिया संदेश
लॉरेन का कहना है कि वह उन जैसी पीड़िताओं से कहना चाहती हैं कि खुद को दोषी कभी न ठहराएं. दूसरों के अपराध की सजा खुद को न दें. लॉरेन का कहना है कि उत्पीड़न का वह दर्द अब भी उन्हें महसूस होता है. लॉरेट अब 22 साल की हो चुकी हैं और दो बच्चों की मां हैं. 

क्या बोलीं लॉरेन
लॉरेन कहती हैं, "जितना मेरा जीवन बेहतर हुआ है, मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य के साथ संघर्ष करती हूं और यह हमेशा रहने वाला है. यह मेरे लिए एक आजीवन कारावास है. यह हमेशा रहेगा चाहे मैं कितना भी आगे बढ़ जाऊं. "लेकिन अगर कोई और भी ऐसी ही स्थिति में है तो मैं उनसे कहूंगा कि खुद को दोष न दें जैसे मैं खुद को दोष देती थी. मुझे एहसास हुआ कि अब आप किसी और के भयानक फैसलों के लिए खुद को दोष नहीं दे सकते. "यह आपको परिभाषित नहीं करता है. भले ही आपके साथ भयानक चीजें हुई हों, फिर भी आप उन चीजों को हासिल कर सकते हैं जो आप करना चाहते हैं."

अब रिहा हो गया अपराधी
बेटी के साथ किए गए अपराध के लिए  शॉन डेलिसन को 2014 में आठ साल की सजा हुई थी. लेकिन चार साल बाद ही वह लाइसेंस पर रिहा हो गया. अब वह अवधि भी खत्म हो गई है. इस पर लॉरेन का कहना है कि अपराधी अब छूट गया लेकिन वह खुद उम्रकैद की सजा भुगत रही है. वह जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है लेकिन उसके साथ जो हुआ उसे भुलाया नहीं जा सकता है. 

यह भी पढ़िएः  सीमा पर 1.3 लाख रूसी सैनिकों की तैनाती, यूक्रेन मांग रहा अमेरिका से ये सबूत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  
 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़