Russia Ukraine War: भारत ने UNHRC में वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा, चीन-पाक भी रहे दूर

भारत ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में उस मतदान में हिस्सा नहीं लिया, जिसमें यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई के परिणामस्वरूप तत्काल एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग स्थापित करने का निर्णय लिया गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 4, 2022, 05:54 PM IST
  • चीन और पाक ने भी वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा
  • स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग का होगा गठन
Russia Ukraine War: भारत ने UNHRC में वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा, चीन-पाक भी रहे दूर

नई दिल्लीः भारत ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में उस मतदान में हिस्सा नहीं लिया, जिसमें यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई के परिणामस्वरूप तत्काल एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग स्थापित करने का निर्णय लिया गया. संयुक्त राष्ट्र की 47 सदस्यीय इस परिषद में यूक्रेन में मानवाधिकारों की स्थिति पर एक मसौदा प्रस्ताव पर मतदान हुआ. 

चीन-पाक ने भी वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा
यूएचएचआरसी में यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया. प्रस्ताव के पक्ष में 32 मत पड़े, जबकि दो वोट (रूस और इरित्रिया) इसके खिलाफ पड़े. वहीं, भारत, चीन, पाकिस्तान, सूडान और वेनेजुएला सहित 13 देशों ने इस मतदान में हिस्सा नहीं लिया. प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने वाले देशों में फ्रांस, जर्मनी, जापान, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं. 

स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग का होगा गठन
परिषद ने ट्वीट किया, ‘यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई के परिणामस्वरूप मानवाधिकार परिषद ने तत्काल एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग गठित करने का निर्णय लिया है.’ भारत ने पिछले एक सप्ताह के दौरान 15 देशों की सुरक्षा परिषद में यूक्रेन पर दो प्रस्तावों और 193 सदस्यीय महासभा में एक प्रस्ताव पर मतदान में हिस्सा नहीं लिया है. 

रूस की कड़े शब्दों में की गई निंदा
193 सदस्यीय महासभा ने बुधवार को यूक्रेन की संप्रभुता, स्वतंत्रता, एकता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करने के लिए मतदान किया और यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता की 'कड़े शब्दों में निंदा' की. इसमें मांग की गई कि मास्को पूरी तरह से और बिना शर्त यूक्रेन के क्षेत्र से अपने सभी सैन्य बलों को वापस हटा ले. 

भारत ने प्रस्ताव पर मतदान में हिस्सा नहीं लिया, जिसके पक्ष में 141 मत पड़े जबकि पांच वोट इसके खिलाफ डाले गए और कुल 35 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.

यूक्रेन पर हमले का 9वां दिन
आपको बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 9वां दिन है. रूसी सेना लगातार यूक्रेन में घुस रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस ने जपोजिरीया न्यूक्लियर प्लांट पर भी कब्जा जमा लिया है. उधर, चेर्नीहीव में रूस हवाई हमले कर रहा है. यहां अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़िएः पाकिस्तान के पेशावर में नमाज के दौरान मस्जिद में बम धमाका, 30 की मौत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़