Climate change: जलवायु परिवर्तन पर दुनिया के लिए प्रेरणा है भारत

हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत ने जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के मुद्दे अपने सभी संकल्प पूरे करके समूचे विश्व के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 20, 2020, 05:43 PM IST
  • दुनिया के लिए प्रेरणा बना भारत
  • भारत अपने वादे पूरे करने से कुछ कदम दूर
Climate change: जलवायु परिवर्तन पर दुनिया के लिए प्रेरणा है भारत

नई दिल्ली: दुनिया भर के सभी बड़े देशों के नेता वर्ष 2015 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस चिंता के साथ इकट्ठा हुए थे कि किस तरह से धरती के बढ़ते तापमान को और बढ़ने से रोका जाए. इस विषय पर कई समझौते हुए थे जिनका पालन करना हर देश के लिए अनिवार्य था. हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत ने जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के मुद्दे अपने सभी संकल्प पूरे करके समूचे विश्व के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है.

दुनिया के लिए प्रेरणा बना भारत

आपको बता दें कि जलवायु परिवर्तन को रोकने के कदमों पर नजर रखने वाली संस्था क्लाइमेट ट्रांसपेरेंसी की इस साल की रिपोर्ट में बड़ी बात सामने आई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अपने लक्ष्यों को पूरा कर रहा है. अन्य कई देश भारत से इस मामले में पीछे हैं.

क्लिक करें- Uttarpradesh: अखिलेश की मुश्किलें बढ़ीं, सपा सरकार के घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई

जानिए क्या है पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौता

आपको बता दें कि पृथ्वी का औसत तापमान अभी लगभग 15 डिग्री सेल्सियस है, हालाँकि भूगर्भीय प्रमाण बताते हैं कि पूर्व में ये बहुत अधिक या कम रहा है. लेकिन अब पिछले कुछ वर्षों में जलवायु में अचानक तेज़ी से बदलाव हो रहा है.

क्लाइमेट ट्रांसपेरेंसी दुनिया भर के 14 रिसर्च और गैर सरकारी संगठनों की साझेदारी से बना है. यह दुनिया के औद्योगिक और तेजी से उभर रहे जी 20 के देशों के जलवायु लक्ष्यों और उन्हें हासिल करने के लिए उठाए गए कदमों पर नजर रखता है. दुनिया पर जलवायु परिवर्तन का असर ये हुआ है कि मौसम की अपनी खासियत होती है, लेकिन अब इसका ढंग बदल रहा है. गर्मियां लंबी होती जा रही हैं, और सर्दियां छोटी. ये धरती के लिए खतरनाक संकेत है.

भारत अपने वादे पूरे करने से कुछ कदम दूर

उल्लेखनीय है कि क्लाइमेट ट्रांसपेरेंसी दुनिया भर के 14 रिसर्च और गैर सरकारी संगठनों की साझेदारी से बना है. यह दुनिया के औद्योगिक और तेजी से उभर रहे जी 20 के देशों के जलवायु लक्ष्यों और उन्हें हासिल करने के लिए उठाए गए कदमों पर नजर रखता है.

इसकी रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में हुए पेरिस जलवायु समझौते में भारत ने वादा किया था कि वह 2030 तक अपने कार्बन उत्सर्जन में 33 से 35 प्रतिशत की कमी लाएगा और इसके लिए ऊर्जा, कचरा, उद्योग, यातायात और वन से जुड़े क्षेत्रों में कदम उठाए जा रहे हैं.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़