लखनऊ: उत्तरप्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. CBI ने लखनऊ में बने गोमती रिवर फ्रंट घोटाले मामले में दो गिरफ्तारी की है. रुप सिंह यादव और राज कुमार यादव को CBI ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. CBI की इस कार्रवाई से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मुश्किलें बढ़ जाएंगी क्योंकि उन्होंने गोमती रिवर फ्रंट के निर्माण को अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रचारित किया है. इस घोटाले कि जांच का असर अखिलेश पर भी पड़ सकता है.
गिरफ्तार लोगों से घोटाले पर होगी पूछताछ
आपको बता दें कि रुप सिंह यादव नौकरी से रिटायर हो चुके है जबकि रुप सिंह यादव अभी सीनियर असिस्टेंट के पद पर सिंचाई विभाग में तैनात है. CBI ने 30 नवंबर 2017 को यूपी सरकार की सिफारिश पर 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी.
गौरतलब है कि CBI जांच से पहले यूपी सरकार ने साल 2015 में शुरू हुये इस प्रोजेक्ट में घोटाले की जांच के लिये रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी और और उसमें आरोप सही पाये जाने के बाद जून 2017 में लखनऊ के गोमती नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
क्लिक करें- Haryana: स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij ने खुद पर कराया Covaxin का ट्रायल
योगी सरकार करवा रही है CBI जांच
रिवर फ्रंट घोटाले के मामले की जांच सरकार ने अपने नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में भी करवाई थी जिसके बाद सरकार ने इस घोटाले की जांच के आदेश CBI से करवाने के लिये दिये थे. आपको बता दें कि साल 2015 में लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट का काम शुरू हुआ था, इस प्रोजेक्ट का शुरूआती बजट करीब 550 करोड़ था लेकिन आरोप है कि अफसरों और नेताओं की मिलिभगत से इस प्रोजेक्ट का बजट करीब 1500 करोड़ जा पहुंचा.
क्लिक करें- क्या Love Jihad का समर्थन करके इस्लामिक कट्टरपंथियों को खुश करना चाहती है कांग्रेस
ED भी कर रही है जांच
आपको बता दें कि CBI के मामला दर्ज करने के बाद ED ने भी मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू की थी और CBI की छापेमारी के बाद ED ने भी दिल्ली, लखनऊ, हरियाणा और राजस्थान में अधिकारियों और ठेकेदारों और उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी. CBI का गिरफ्तारी पर कहना है कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी लंबी जांच और पुख्ता सबूत मिलने के बाद की गयी है. आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लेकर मामले की गहनता से जांच की जायेगी ताकी बाकी आरोपियों के बारे में पता लगाया जा सके.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234