नई दिल्ली. ईरान में इस वक्त हिजाब के खिलाफ बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर हैं. महिलाएं जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं तो वहीं सरकार भी इनके खिलाफ आक्रामक है. देश की इस्लामिक सरकार की कार्रवाई की सोशल मीडिया और पश्चिमी देशों में जमकर आलोचना की जा रही है. हालांकि ईरान हमेशा से ऐसा नहीं रहा है. देश में 1979 में हुई इस्लामिक क्रांति के पहले तक बेहद खुला माहौल होता था. ईरान पर पश्चिमी देशों का प्रभाव था और वहां के राजवंश से यूरोपीय देश के प्रगाढ़ संबंध थे.
पश्चिमी देशों के साथ संबंधों का असर ईरान के शाह परिवार पर भी दिखता था. यही कारण है कि देश के आखिरी राजा यानी शाह महमूद रजा पहलवी की ज्यादातर तस्वीरें कोर्ट-पैंट और टाई में दिखाई देती हैं. बिल्कुल वेस्टर्न आउटलुक वाले रजा पहलवी की दूसरी पत्नी यानी रानी सोराया बख्तियारी को देश की सबसे खूबसूरत रानियों में शुमार किया जाता है.
शाह महमूद के साथ सोराया की शादी साल 1951 में हुई थी. दोनों की शादी महज सात सालों तक चली और 1958 में तलाक हो गया था. सोराया ने अपनी आगे की जिंदगी फ्रांस में बिताई थी. तलाक के बाद सोराया का अफेयर इटैलियन फिल्म डायरेक्टर फ्रैंको इंडोविना के साथ भी रहा था.
कुछ ही साल चली शादी लेकिन अब तक होती है चर्चा
खैर, भले ही सोराया की शादी कुछ वर्षों तक चली हो लेकिन उनके चर्चे ईरान में आज भी सुनाई देते हैं. बेहद खूबसूरत सोराया एक आजाद खयाल महिला थीं जिनकी सिगरेट पीते तस्वीरें इंटरनेट पर आसानी के साथ मिल जाएंगी. शाही राजवंश में उनकी हनक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई बार जब वो सिगरेट अपने होठों से लगाती थीं तो महमूद शाह पहलवी खुद लाइटर से सिगरेट जलाते थे.
सोराया की ये आजाद खयाली उन्हें अपनी परवरिश से मिली थी. वो ईरानी डिप्लोमैट खलील बख्तियारी की बेटी थीं. खलील पश्चिम जर्मनी में 1950 के दशक में ईरान के राजदूत थे. सोराया की मां रूसी मूल की जर्मन नागरिक थीं. 1948 में पहली शादी से हुए तलाक के बाद शाह की मुलाकात सोराया से हुई थी.
शादी में स्टालिन और अमेरिकी राष्ट्रपति ने भेजे थे गिफ्ट
शाह को सोराया पसंद आ गईं. उस वक्त सोराया लंदन में अंग्रेजी भाषा की पढ़ाई कर रही थीं. जल्द ही दोनों की शादी हुई जिसमें दुनिया के नामचीन नेताओं ने गिफ्ट भेजे थे. इन नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर जोसेफ स्टालिन तक शामिल थे.
शादी के बाद सोराया ने शाही राजवंश से जुड़े चैरिटी डिपार्टमेंट की कमान संभाली थी. लेकिन उन्हें शाही परिवार से प्रेम नहीं मिला. लेकिन सोराया की खूबसूरती के चर्चे ऐसे थे कि वो शाह के साथ जहां भी जाती थीं फोटोग्राफर उन्हें घेर लेते थे.
शाह और सोराया की शादी लंबी नहीं चली. इसके पीछे एक कारण यह भी था कि सोराया मां नहीं बन सकती थीं. शाह चाहते थे कि वो दूसरी शादी कर लें सोराया अपने रहते इसके लिए राजी नहीं थीं. साथ ही सोराया को ईरान का कट्टरपंथी समाज भी पसंद नहीं करता था. एक बार बिकनी में प्रकाशित हुई उनकी तस्वीरों ने कोहराम मचा दिया था.
तलाक के बाद फिल्मों में किया काम, रहे कई अफेयर
शाह से तलाक के बाद सोराया ने कुछ फिल्मों में भी काम किया. रूस की सबसे महान महारानी कैथरीन द ग्रेट पर एक फिल्म में उन्हें लीड रोल दिया जाने वाला था. हालांकि यह प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो सका. 1965 में उनकी फिल्म आई द थ्री फेसेस. फिल्मों में उन्होंने सिर्फ अपने पहले नाम यानी सोराया का इस्तेमाल किया.
तलाक के बाद सोराया के कई फिल्मी हस्तियों के साथ अफेयर रहे इनमें डायरेक्टर मैक्सीमिलान शेला और फ्रैंको इंडोविना शामिल हैं. इसके अलावा बिजनेसमैन गुंटर शास के साथ भी उनका कुछ समय तक अफेयर रहा. 1991 में फ्रैंको इंडोविना की मौत के बाद सोराया डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं.
अपार्टमेंट में हुई थी मौत
अपने आखिरी वर्षों में सोराया ने किसी पार्टी या फिर पब्लिक फंक्शन में हिस्सा लेना बंद कर दिया था. साल 2001 में 26 अक्टूबर को सोराया की पेरिस में अपने अपार्टमेंट में मौत हो गई थी. इसे संयोग ही कह सकते हैं कि इसी दिन शाह रजा पहलवी की 82वीं जयंती थी. सोराया की मौत के बाद उनके छोटे भाई बिजान ने बेहद दुख में कहा था- अब मेरे पास बातचीत के लिए कोई नहीं बचा. ठीक एक हफ्ते बाद बिजान की भी मौत हो गई थी. एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी इशारा किया था कि सोराया और उनके भाई की हत्या की गई है. हालांकि इस रिपोर्ट में कोई ठोस सबूत नहीं दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- संतों की पीएम मोदी से मांग, अल्पसंख्यक मंत्रालय, वक्फ बोर्ड समेत ये 3 चीजें खत्म हों
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.