यरुशलम. शनिवार सुबह इजरायल पर हुए हमास के हमले में जान गंवाने वालों की संख्या 100 हो चुकी है. इजरायल ने कहा कि वह अब हमास के साथ युद्धरत है और जवाबी कार्रवाई में गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. हमला शुरू होने के कई घंटे बाद भी, हमास के चरमपंथी कई इजरायली इलाकों में गोलीबारी कर रहे हैं.
नियोजित हमले ने इजरायल को चौंकाया
दरअसल हमास के इस जबरदस्त नियोजित हमले ने इजरायल को चौंका दिया है. इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने कहा कि कम से कम 100 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं.अज्ञात संख्या में इजरायली सैनिकों और नागरिकों को पकड़कर गाजा में ले जाया गया है.
गाजा में फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में कम से कम 198 लोग मारे गए हैं और कम से कम 1,610 घायल हुए हैं.
कैसे इजरायल में घुसे हमास के लड़ाके
हमास के लड़ाकों ने लंबे समय से अवरुद्ध भूमध्यसागरीय क्षेत्र को घेरने वाली सीमा बाड़ को तोड़ने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया. इसके बाद मोटरसाइकिल, पिकअप ट्रक, पैराग्लाइडर और तेज गति वाली नौकाओं से तट पर पहुंच गए. इजरायली कस्बों की सड़कों पर मृत इजराइली नागरिकों और हमास चरमपंथियों के शव देखे गए.
सोशल मीडिया पर घूम रहे वीडियो-तस्वीरें
ऐसी तस्वीरें सामने आयी हैं, जिसमें हमास के बंदूकधारी काबू किए गए सैनिकों और नागरिकों को मोटरसाइकिलों पर गाजा में लाते हुए दिखे. सोशल मीडिया पर हमास लड़ाकों के कई वीडियो प्रसारित हो रहे हैं.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने दावा किया कि हमास ‘ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा.’ नेतन्याहू ने कहा कि पहली प्राथमिकता दुश्मन घुसपैठियों से इलाके को खाली कराना, फिर 'दुश्मन से भारी कीमत वसूलना' और अन्य क्षेत्रों को मजबूत करना है.
यह भी पढ़िएः Delhi में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज, इस राज्य के 80 Candidates पर लग सकती है मुहर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.