जमाल खशोगी के बेटे ने माफ़ किया पिता के हत्यारों को

ऊपरी तौर पर ये तो बहुत बड़ी बात है लेकिन इसके पीछे के कारण बहुत से हो सकते हैं क्योंकि इस्लामिक राष्ट्र में तो माफ़ी नाम की कोई चीज़ नहीं होती और किसी ह्त्या के हत्यारों को माफ़ कर दिया जाए, ऐसा तो वहां हो ही नहीं सकता..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 22, 2020, 09:53 PM IST
    • पांचों हत्यारों को जमाल खशोगी के बेटे ने माफ़ किया
    • जमाल के परिवार का ऐलान
    • फांसी होगी या नहीं, अभी तय नहीं
    • बेटे सलाहा खशोगी ने की माफ़ी की घोषणा
जमाल खशोगी के बेटे ने माफ़ किया पिता के हत्यारों को

नई दिल्ली.  जमाल खशोगी की दर्दनाक मौत हुई थी जो उनकी ह्त्या के दौरान हुई थी. इसलिए अगर इस दर्दनाक तरीके से पिता की हत्या करने वालों को जमाल खशोगी का बेटा माफ़ कर देता है तो यह इंसानियत की बहुत बड़ी मिसाल नज़र आती है. लेकिन सच तो ये है कि ये इंसानियत नहीं मजबूरी की बहुत बड़ी मिसाल है और जाहिर करती है कि जमाल खशोगी के बेटे के लिए मजबूरियां कितना आसमानी हो गई हैं.

 

जमाल के परिवार का ऐलान 

सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी हत्या जिसने कराई उसे तो गिरफ्तार नहीं किया जा सका लेकिन बीच के लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी जरूर मिली है. इस हत्या के दोषी मान कर इन पांच एजेंटों को फांसी दी जा सकती है. हालांकि जमाल खशोगी के परिवार ने ऐलान किया है कि उन्होंने हत्यारों को माफ कर दिया है.

फांसी पर संशय अभी भी है 

जमाल खशोगी के परिवार ने इस बेरहम ह्त्या के अपराधियों को माफ़ करने का न केवल ऐलान कर दिया है बल्कि कानूनी कागजात पर भी हत्यारों को दी गई अपनी माफ़ी दर्ज करा दी है. लेकिन हालत अभी भी ये है कि इन अपराधियों को फांसी दी जायेगी या नहीं, इस पर अभी निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. 

बेटे सलाहा खशोगी ने की माफ़ी की घोषणा 

दरअसल सऊदी प्रिंस सलमान के बहुत बड़े आलोचक थे पत्रकार जमाल खशोगी. और उनको भी पता था कि कभी भी उनकी हत्या की जा सकती है. और फिर हुआ भी यही 2 अक्टूबर 2018 को इस्तांबुल में सऊदी के दूतावास में जमाल खशोगी की हत्या कर दी गई थी. लेकिन इस बेरहम हत्या के विपरीत दूसरी तरफ जमाल खशोगी के परिवार हाल ही में इन पांचों हत्यारों को माफ कर दिया है जिनको फांसी की सजा सुना दी गई थी. 

ये भी पढ़ें. चीन ने रक्षा बजट बढ़ कर भारत से तिगुना किया

 

ट्रेंडिंग न्यूज़