जानिए क्या है पाकिस्तान का ग्रूमिंग गैंग? जिनपर ब्रिटेन की 50 हजार लड़कियों के यौन शोषण का आरोप

 ब्रिटेन में इन दिनों एक बड़ा अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां छोटी उम्र की लड़कियों को प्रेम के जाल में फंसाकर उनका यौन शोषण किया जाता है फिर उन्हें धमकी देकर, ब्लैकमेल करके उनसे तमाम तरह के गलत काम कराए जाते हैं और कई बार लड़कियों समेत उनके पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया जाता है.

Written by - Akash Singh | Last Updated : Apr 8, 2023, 05:53 PM IST
  • ब्रिटेन सरकार ने बनाई टास्क फोर्स
  • 50 हजार से ज्यादा बच्चियां इसका शिकार
जानिए क्या है पाकिस्तान का ग्रूमिंग गैंग? जिनपर ब्रिटेन की 50 हजार लड़कियों के यौन शोषण का आरोप

नई दिल्लीः ब्रिटेन में इन दिनों एक बड़ा अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां छोटी उम्र की लड़कियों को प्रेम के जाल में फंसाकर उनका यौन शोषण किया जाता है फिर उन्हें धमकी देकर, ब्लैकमेल करके उनसे तमाम तरह के गलत काम कराए जाते हैं और कई बार लड़कियों समेत उनके पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस हादसे का शिकार ब्रिटेन की 50 हजार से ज्यादा लड़कियां हुई हैं. इनमें कुछ की उम्र तो महज 10-11 साल ही है. 

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को टास्क फोर्स बनानी पड़ी है. इस यौन हमले के पीछे ग्रूमिंग गैंग का हाथ बताया जा रहा है. वहीं, गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन भी ग्रूमिंग गैंग पर गंभीर इल्जाम लगा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की गैंग्स में शामिल सभी पुरुष ब्रिटिश पाकिस्तानी हैं. 

अब जानिए क्या है ग्रूमिंग गैंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रूमिंग गैंग्स का मतलब उस ग्रुप से है जो छोटी उम्र की बच्चियों का शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण करते हैं. ये उन्हें अपनी बातों के जाल में फंसाते हैं उन्हें केयर और रिश्ते का झूठा भरोसा देते हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रिटेन के एक एनजीओ चिल्ड्रंस सोसाइटी ने 'ओल्ड इनफ टु नो बेटर' नाम से एक रिपोर्ट जारी की. इसमें बताया गया कि 16-17 साल की करीब 50,000 लड़कियां ग्रूमिंग गैंग्स के शोषण का शिकार हुईं. कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस अपराध में शामिल में ज्यादातर लोग पाकिस्तान के लोग होते हैं.

कैसे काम करती है ये गैंग
ये गैंग छोटी उम्र की बच्चियों को गिफ्ट देकर बहलाते हैं. फिर विश्वास दिलाते हैं कि उनसे प्यार करते हैं, उनकी चिंता करते हैं. जब लड़कियां इन पर विश्वास करने लगतीं हैं तो ये धीरे-धीरे उन्हें शोषण के जाल में फंसाते हैं.

इन बच्चियों को फिर नशे की गिरफ्त में लाया जाता है. उन्हें ड्रग्स की लत लगाई जाती है और फिर इन्हें होटल ले जाकर कई अन्य मर्दों के साथ संबंध बनाने को कहा जाता है. उनके वीडियो बना लिए जाते हैं. घरवालों को मारने की धमकी देकर कई गलत काम कराए जाते हैं. कई लड़कियां प्रेग्नेंट हुईं और उन्हें अबॉर्शन कराना पड़ा. कई लड़कियों ने अपने बच्चों को जन्म दिया, लेकिन वो इनके पिता का नाम तक नहीं जानती थीं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो गैंग्स ने ऐसी लड़कियों को टारगेट किया जो अकेली हों, जिन्हें स्कूल में बुली किया जाता हो, जो मानसिक रूप से कमजोर हों. 

इस ग्रूमिंग गैंग का मकसद क्या है
इसके पीछे कई कारण हैं. कई बार लड़कियों से पैसे ऐंठने के लिए भी ऐसा होता है. कई बार यौन अपराधों में धकेलने के उद्देश्य से ऐसा होता है. कई मामलों में इन लड़कियों की तस्करी के मामले भी सामने आए हैं. कई रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि लड़कियों को जातीय और धार्मिक आधार पर भी फंसाया जाता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़