कौन थीं इजरायल में हमास के हमले में जान गंवाने वाली भारत की बेटी सौम्या संतोष

इजराइल और फिलीस्तीन की झड़प सोमवार देर रात खूनी संघर्ष में बदल गई है, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 12, 2021, 02:16 AM IST
  • केरल की रहने वाली थी सौम्या संतोष
  • 9 साल के बेटे को भी अकेला छोड़ गईं
कौन थीं इजरायल में हमास के हमले में जान गंवाने वाली भारत की बेटी सौम्या संतोष

इडुक्कीः फिलिस्तीन के संगठन हमास के इजराइल में किए गए हमले में भारत की एक बेटी ने अपनी जान गंवाई है. केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली 31 वर्षीय सौम्या संतोष इजराइल में केयरटेकर के रूप में काम करती थीं. वह अपने पति से फोन पर बात कर रही थी कि अचानक एक रॉकेट उनके अपॉर्टमेंट पर आकर गिरा जिसमें उनकी मौत हो गई. साथ ही वीलचेयर पर बैठी उस महिला की भी मौत हो गई जिसकी देखभाल सौम्या करती थीं.

4 साल पहले आई थीं भारत
 सौम्या पिछले 10 सालों से इजराइल के अश्कलोन में केयरटेकर के रूप में काम कर रही थीं. वह 4 साल पहले यानी की 2017 में भारत आई थीं. इस इलाके में रहने वाले मलयाली समुदाय के लोग फिलिस्तीन और इजराइल के बीच चल रही इस खूनी झड़प से गहरे सदमे में हैं.

9 साल के बेटे को छोड़ गईं सौम्या
 सौम्या के पति संतोष पेशे से किसान हैं. दोनों का एक 9 साल का बच्चा भी है, जिसे सौम्या अकेले छोड़ गई हैं. सौम्या के परिवार की एक शख्स ने बताया कि जैसे मैने धमाके की आवाज सुनी मैं उस घर की तरफ भागी जिसमें सौम्या काम करती थी. लेकिन जबतक मैं वहां पहुंचती पूरा घर तबाह हो चुका था. सौम्या और एक और महिला दोनों मरे पड़े थे. 

सैकड़ों रॉकेट दागे गए
 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार शाम से लेकर मंगलवार दोपहर तक सैकड़ों की तादाद में रॉकेट इस इलाके में दागे गए थे. इसी में से एक रॉकेट उस घर पर आकर गिरा था जिसमें संतोष काम कर रही थीं. 

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने परिजनों से की बात

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने इजराइल में हमले का शिकार हुईं भारतीय बेटी सौम्या संतोष के परिजनों से बात की. उन्होंने उन्हें हर संभव मदद का ऐलान किया. मंत्री ने कहा कि हम दोनों पक्षों से शांति की अपील करती हैं.

वहीं, भारत में इज़राइल के राजदूत रॉन मलका ने कहा हमास हमले में मारी गई भारत की संतोष के प्रति हम इजराइल की तरफ से गुख प्रकट करते हैं. हमारा दिल दुख से भरा है कि इस हमले ने 9 साल के एक बेटे को उसकी मां से दूर कर दिया है.  

बता दें कि इजराइल और फिलीस्तीन की झड़प सोमवार देर रात खूनी संघर्ष में बदल गई थी. फिलीस्तीन के संगठन हमास (इजराइल इसे आतंकी संगठन कहता आया है) ने अपने कब्जे वाले इलाके गाजा पट्टी से इजराइल के यरूशलम पर 7 रॉकेट दागे. इसमें इजराइल का सिर्फ एक सैनिक मामूली तौर पर घायल हुआ. बाकी रॉकेट इजराइल के डिफेंस सिस्टम ने बीच में रोक गिए. इसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की और महज 10 मिनट में गाजा पट्टी के कई इलाके तबाह कर दिए. इसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़