नई दिल्लीः नासा ने स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) के मुख्य चरण के एक महत्वपूर्ण हॉट फायर टेस्ट को पूरा कर लिया है. इसे अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के आर्टेमिस प्रोग्राम के तहत आगामी मून मिशन के लिए डिजाइन किया गया है. नासा ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा, नासा के आर्टेमिस मिशन से पहले किया गया यह सफल परीक्षण एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
इससे भविष्य के आर्टेमिस मिशन का मार्ग प्रशस्त होता है. टीम द्वारा परीक्षण से प्राप्त आंकड़े का उपयोग उड़ान के लिए कोर स्टेज डिजाइन को सत्यापित करने के लिए किया जाएगा.
16 जनवरी को पहले किया था परीक्षण
नासा के अधिकारी प्रशासक स्टीव जुस्र्की ने अपने एक बयान में कहा, एसएलएस नासा द्वारा निर्मित अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है और परीक्षण के दौरान रॉकेट ने सात सेकेंड के भीतर 16 लाख पाउंड से अधिक उर्जा उत्पन्न किया है.
उन्होंने आगे कहा, एसएलएस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक गजब की उपलब्धि है, जो अमेरिका की अगली पीढ़ी के मिशनों को शक्ति प्रदान करने में सक्षम एकमात्र रॉकेट है. नासा ने इससे पहले 16 जनवरी को एसएलएस कोर स्टेज का पहला हॉट फायर परीक्षण किया था, लेकिन उस वक्त बात नहीं बन पाई थी.
यह भी पढ़िएः मंगल पर रोवर ने की चहलकदमी, NASA ने शेयर की ड्राइविंग की आवाज
नासा ने शेयर की थी रोवर की ऑडियो
नासा ने पर्सिवियरेंस रोवर के मंगल ग्रह पर उतरने, उसकी चहलकदमी की तस्वीरें भेजने के बाद अब उसकी आवाज भी भेजी है. नासा की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक रोवर अब मंगल ग्रह की सतह पर चहलकदमी कर रहा है. इसने पहली बार मंगल ग्रह पर ड्राइविंग करने का आडियो भेजा है. NASA ने बुधवार को इसका एक 16 मिनट का ऑडियो जारी किया. इसमें मंगल की सतह पर रोवर के पहियों के चलने की स्पष्ट आवाज सुनाई दे रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.