मंगल पर रोवर ने की चहलकदमी, NASA ने शेयर की ड्राइविंग की आवाज

4 मार्च को पहले टेस्ट ड्राईव को रिकॉर्ड करने में कामयाब रहा. ड्राइविंग ऑडियो में खरोंच की आवाज सुनाई दे रही है. अब इंजीनियर इस आवाज के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 18, 2021, 01:42 PM IST
  • 4 मार्च को पहले टेस्ट ड्राईव को रिकॉर्ड करने में कामयाब रहा रोवर
  • ऑडियो में खरोंच की आवाज सुनाई दे रही है, इसकी होगी पहचान
मंगल पर रोवर ने की चहलकदमी, NASA ने शेयर की ड्राइविंग की आवाज

नई दिल्लीः नासा ने पर्सिवियरेंस रोवर के मंगल ग्रह पर उतरने, उसकी चहलकदमी की तस्वीरें भेजने के बाद अब उसकी आवाज भी भेजी है. नासा की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक रोवर अब मंगल ग्रह की सतह पर चहलकदमी कर रहा है. इसने पहली बार मंगल ग्रह पर ड्राइविंग करने का आडियो भेजा है. NASA ने बुधवार को इसका एक 16 मिनट का ऑडियो जारी किया. इसमें मंगल की सतह पर रोवर के पहियों के चलने की स्‍पष्‍ट आवाज सुनाई दे रही है. 

पर्सिवियरेंस रोवर 18 फरवरी को हुआ था लैंड
नासा का पर्सिवियरेंस रोवर 18 फरवरी को मंगल ग्रह की जमीन पर लैंड हुआ था. नासा ने बताया था कि पर्सिवियरेंस मंगल ग्रह की तस्वीरें और वहां से साउंड को भी कैप्चर करेगा. रोवर में दो माइक्रोफोन हैं. एक ने पहले से ही हवा और रॉक-जैपिंग लेजर की आवाज रिकॉर्ड कर लिया है. 

दूसरे को लैंडिंग की आवाज रिकॉर्ड करना था. नासा के अनुसार, दूसरे माइक ने रोवर के मंगल पर पहुंचने की कोई आवाज़ रिकॉर्ड नहीं किया, लेकिन 4 मार्च को पहले टेस्ट ड्राईव को रिकॉर्ड करने में कामयाब रहा. ड्राइविंग ऑडियो में खरोंच की आवाज सुनाई दे रही है. अब इंजीनियर इस आवाज के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

इसके पहले रोवर मंगल की हवा की आवाज भेज चुका है
22-23 फरवरी को पहली बार नासा की तरफ से पर्सिवियरेंस रोवर का लिया गया साउंड जारी किया गया था. ये आवाज मंगल ग्रह की है, जिसे रोवर ने नासा को भेजा है. ये आवाज मंगल ग्रह में चलने वाली हवाओं की है.

रोवर में वेदर स्टेशन, 19 कैमरे और दो माइक्रोफोन लगे हैं. इनकी मदद से नासा को स्पष्ट तस्वीरें मिलने की उम्मीद है. नासा इससे पहले मोबाइल साइंस व्हीकल मंगल पर भेज चुका है, लेकिन पर्सिवियरेंस से ज्यादा बड़ा और उन्नत है. इसे मंगल की चट्टानों के नमूने एकत्र करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है. यह अपने साथ परियोजना से जुड़े कुछ खास उपकरण लेकर गया है. इनमें एक बेहद छोटा हेलीकॉप्टर भी शामिल है. इसे दूसरे ग्रह पर नियंत्रित उड़ान परीक्षण के लिए बनाया गया है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़