अब पाकिस्तान ने भी जारी किया अपना चोर-नक्शा

ये चीन की पुरानी आदत है जिसे उसके दो गोद लिये बेटों ने भी अपना लिया है. चीन के भड़काने पर नेपाल ने अपना नया नक्शा जारी किया. अब वही हरकरत पाकिस्तान ने दोहराई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 5, 2020, 07:50 AM IST
    • जूनागढ़, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर पर जताया अपना दावा
    • पांच अगस्त के एक दिन पहले जारी हुआ चोर नक्शा
    • भारत ने जताई कड़ी प्रतिक्रिया
अब पाकिस्तान ने भी जारी किया अपना चोर-नक्शा

नई दिल्ली.  ये भारत को चारों तरफ से घेरने की चीनी चाल है. भारत को चारों तरफ विवादों में उलझा कर भारत पर एक साथ हमला करने की साजिश का हस्सा भी हो सकती है ये कोशिश. लेकिन सच तो ये है कि चीन और नेपाल के बाद अब पाकिस्तान ने भी अपना नया नक्शा जारी कर दिया है जिसमें उसने भारत का कुछ हिस्सा हड़प लिया है.

 

पाकिस्तान का चोर नक्शा

चूंकि पाकिस्तान ने अपने नक्शे में भारत के कुछ हिस्से चुरा लिये हैं इसलिये इसे पाकिस्तान का चोर नक्शा कहना बेहतर होगा. जारी किये अपने नये नक्शे में पाकिस्तान ने भारत के जूनागढ़, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर पर अपना दावा जताया है. 

चार अगस्त को जारी किया चोर नक्शा

यह चोर नक्शा पाकिस्तान का नया आधिकारिक नक्शा है जिसमें जम्मू-कश्मीर को अवैध रूप से भारत के कब्जे में दिखाया गया है. पाकिस्तानी सरकार इस नक्शे का इस्तेमाल पूरे देश के पाठ्यक्रम में करने जा रही है. पिछले वर्ष भारत ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था, उससे जलभुन कर पाकिस्तान ने 5 अगस्त के एक दिन पहले अपना चोर नक्शा जारी कर दिया है 

 

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया 

भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह राजनीतिक इरादे से की गई शर्मनाक हरकत है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान का यह कदम राजनीतिक बेहूदगी की शर्मनाक मिसाल है. ऐसे बेतुके कदमों की कोई कानूनी मान्यता नहीं होती है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी विश्वसनीयता शून्य होती है. 

ये भी पढ़ें. डेढ़ माह का मिला वक्त टिक-टॉक को - बेचो या जाओ!

ट्रेंडिंग न्यूज़