नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) पर पाकिस्तान की आतंकवाद से प्रेरित इमरान खान (Imran Khan) की सरकार ने दुनिया में झूठे और फर्जी तर्क गढ़ने की कोशिश की लेकिन हर बार पाकिस्तान की शर्मनाक और बेहूदा चालबाजी नाकाम हो गयी.
आतंकवादियों (Terrorists) को आश्रय और शरण देने वाली इमरान सरकार और उनकी कायर फौज एक तरफ तो कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाती है और दूसरी तरफ मानवाधिकार के नाम पर फर्जी एजेंडा चलाती है.
क्लिक करें- Kamalnath के शहर में कांग्रेस नेता ने SDM के मुंह पर पोती कालिख, रासुका के तहत जेल
हर मोर्चे पर फेल पाकिस्तान कर रहा पैतरेबाजी
पाकिस्तान की हर साजिश नाकाम हो रही है. इसलिए बौखलाहट में पाकिस्तान कभी आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने की साजिश करता है तो कभी भारतीय बंदी कुलभूषण जाधव को परेशान करता है. इससे साफ पता चलता है कि इमरान खान की सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है इसलिए बौखलाहट में बेहूदा कृत्य कर रही है.
भारतीय डिप्लोमेट को वीजा देने से किया इनकार
आतंकी मुल्क पाकिस्तान ने एक और शर्मनाक हरकत की है. पाकिस्तान ने भारतीय डिप्लोमेट जयंत खोबरागड़े को वीजा देने से इनकार कर दिया है. भारत ने उन्हें इस्लामाबाद में अपने मिशन का चीफ नियुक्त किया था. वीजा खारिज करने का सीधा मतलब नियुक्ति को खारिज करना है. खोबरागड़े का नाम इस साल जून में प्रस्तावित किया गया था.
कश्मीर के फर्जी एजेंडे पर पाक को मिली अंतरराष्ट्रीय असफलता
पाकिस्तान भारतीय डिप्लोमैट को वीजा इसलिए नहीं दे रहा है क्योंकि उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती झेलनी पड़ी है. गौरतलब है कि 1995 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी, जयंत खोबरागड़े इस वक्त परमाणु ऊर्जा विभाग में जाइंट सेक्रेटरी हैं. वह किर्गिस्तान में भारतीय राजदूत रहे चुके हैं. इसके अलावा रूस, स्पेन और कजाकिस्तान के मिशन में जूनियर लेवल पर भी जिम्मेदारी संभाली है. खोबरागड़े पहले भी पाकिस्तान में काम कर चुके हैं.