नई दिल्ली. पहले भारत ने सीमा पर जबरिया सैन्य गतिरोध पैदा करने वाले चीन को सबक सिखाने के लिये एक सौ सैंतीस करोड़ नागरिकों वाले भारत में चीन के 59 ऐप्स बैन कर दिये और उसके बाद दुनिया भर में चीनी ऐप्स को बैन करने की दिशा में सोचा जाने लगा है जो चीन के लिये दर्दनाक खबर है. लेकिन इससे भी दर्दनाक खबर चीन के लिये ये है कि उसके दत्तक पुत्र पाकिस्तान ने खुद भी उसका ऐप बैन कर दिया है.
पबजी हुआ पाकिस्तान में बैन
चीन के ऐप्स में दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाले ऐप्स में से एक है पबजी जो कि चीन को करोड़ों डालर्स कमा कर देता है. लेकिन अचानक इस ऐप का पाकिस्तान में बैन कर दिया जाना हैरानी पैदा करता है और बताता है कि पाकिस्तान-चीन रिश्तों की दाल में कुछ काला है.
चीन को पसंद न आई ये नापाक हरकत
पाकिस्तान सरकार ने चीन के ऐप को बन्द करते समय ही उसको बन्द करने की वजह सोच ली थी जो वह चीन को बताने वाला है. अब जब पाकिस्तान सरकार ने खुद ही खुलकर इसकी वजह बता दी है तो चीन को समझ में आ गया होगा और चीन के लिये उमड़ रहे प्यार में कुछ तो कमी आई होगी.
पाकिस्तान सरकार ने पेश की सफाई
चीन को बताने के लिये पाकिस्तान सरकार ने पहले से वजह ढूंढ कर रखी थी. इसलिये इससे पहले कि चीन की तरफ से पाकिस्तान की इस नापाक हरकत की सफाई मांगी जाती, पाकिस्तान सरकार ने खुद ही देश की आवाम के नाम वजह जाहिर कर दी और बताया कि सरकार ने काफी लंबे समय से मिल रही शिकायत के बाद इस पॉप्युलर ऑनलाइन गेम PUBG पर प्रतिबंध लगाया है. बताया जा रहा है कि बच्चों की सेहत के लिये ये गेम खतरनाक साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें. अब चीन के खिलाफ बढ़ा ऑस्ट्रेलिया का रक्षा बजट भी