पाकिस्तान के PM इमरान की महिलाओं के बारे में घिनौनी सोच, कहा- रेप के लिए कम कपड़े जिम्मेदार

इमरान खान की टिप्पणी से सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया है. विपक्षी नेताओं और पत्रकारों ने उनकी आलोचना की.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 22, 2021, 10:37 AM IST
  • अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं इमरान खान
  • कई बार महिलाओं को लेकर दिए हैं उल्टे बयान
पाकिस्तान के PM इमरान की महिलाओं के बारे में घिनौनी सोच, कहा- रेप के लिए कम कपड़े जिम्मेदार

नई दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने गैरजिम्मेदाराना बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनका ऐसा ही एक बयान इन दिनों फिर से चर्चा में हैं, जिससे पता चलता है कि महिलाओं के प्रति उनकी सोच कितनी घिनौनी है. दरअसल, उन्होंने दोहराया है कि देश में यौन उत्पीड़न के मामलों में वृद्धि महिलाओं के कपड़े से जुड़ी हुई हैं.

कम कपड़े पुरुषों को भड़काते हैं
 एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा कि अगर एक महिला बहुत कम कपड़े पहनती है, तो इसका पुरुषों पर प्रभाव पड़ेगा, जब तक कि वे रोबोट न हों. कम कपड़े में महिलाओं को देखकर पुरुषों का बहक जाना स्वाभाविक है. इमरान खान ने कहा कि यह सामान्य ज्ञान है. इसमें किसी की भी कोई गलती नहीं है, यह सबके साथ होता है.

क्या कहा, यहां जानिए
इमरान ने कहा कि अगर समाज में लुभाना बढ़ाएंगे और इन सब युवा लड़कों के पास जाने के लिए कहीं नहीं है, तो उसके नतीजे होते हैं. उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि जो महिलाएं पहनती हैं, उसका असर होता है जो लुभाने में शामिल हो? इस पर इमरान ने कहा, 'अगर एक महिला बहुत कम कपड़े पहनती है तो उसका मर्दों पर असर होगा, बशर्ते वह रोबॉट न हो. यह कॉमन सेंस है.'

ये भी पढ़ेंः किसी मुस्लिम देश की पहली महिला PM, जिसे रोकने के लिए पाकिस्तानी फौज ने सारी हदें पार कर दी थीं

पर्दे में रहने की दी थी सलाह
इससे पहले पाकिस्‍तान में रेप की बढ़ती घटनाओं पर घिरे प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हैवानियत से बचने के लिए महिलाओं को पर्दा करने की सलाह दे डाली थी. यही नहीं इमरान खान ने अश्‍लीलता के लिए भारत और यूरोप को जिम्‍मेदार ठहराया था. इमरान खान ने कहा, 'हमें पर्दा प्रथा की संस्‍कृति को बढ़ावा देना होगा ताकि प्रलोभन से बचा जा सके.' इमरान खान ने कहा, 'दिल्‍ली को रेप केपिटल कहा जाता है और यूरोप में अश्‍लीलता ने उनकी पारिवारिक व्‍यवस्‍था को तबाह कर दिया है. इ‍सलिए पाकिस्‍तान के लोगों को अश्‍लीलता पर काबू पाने के लिए मदद करनी चाहिए.'

ये भी पढ़ेंः आम पर भी बदनाम हुआ इमरान का 'आतंकिस्तान', दुनिया ने किया पाकिस्तान से तौबा

मच गया है बवाल
इमरान खान की टिप्पणी से सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया है. विपक्षी नेताओं और पत्रकारों ने उनकी आलोचना की. यौन हिंसा पर इमरान की यह राय सामने आने पर पाकिस्तानी पत्रकार रीमा उमर ने इमरान पर निशाना साधते हुए कहा, 'रेप को अश्लीलता के साथ जोड़ने वाला इमरान खान का बयान उनकी अज्ञानता दर्शाता है. यह बयान खतरनाक और निंदनीय है. कई एक्टिविस्ट भी इमरान के इस बयान की जमकर आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फजीहत हो रही है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़