नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की सियासत बहुत अजीब ढंग से चलती है. पाकिस्तानी फौज के इशारों पर चलने वाली पाकिस्तानी सरकारों के तथाकथित मुखिया सत्ता जाने के बाद कानूनी शिकंजे में अक्सर कस दिए जाते हैं. आसिफ अली जरदारी, परवेज मुशर्रफ, बेनजीर भुट्टो समेत कई ऐसे नेता हैं जो सत्ता जाने के बाद जेल गए हैं. अब नवाज शरीफ (Nawaz Shareef) का नाम भी इसमें शामिल हो गया है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भगोड़ा घोषित कर दिये गए हैं.
अदालत ने शरीफ को भगोड़ा घोषित किया
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ( PM Nawaz Sharif) को विशेष अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. ट्रेजरी हाउस मामले की सुनवाई में नवाज के लगातार अनुपस्थित रहने के चलते कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. इसके अलावा, नवाज शरीफ परिवार के अन्य प्रमुख सदस्यों पर भी कानूनी घेरा कसने लगा है.
क्लिक करें- अंबाला एयरबेस पर फ्रांसीसी रक्षामंत्री की मौजूदगी में वायुसेना को मिला राफेल
लंदन में हैं नवाज शरीफ
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ स्वास्थ्य कारणों के चलते पिछले साल नवंबर से लंदन में रह रहे हैं. अदालत ने उन्हें कई बार पेश होने को कहा, लेकिन उन्होंने हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर पाकिस्तान आने से इनकार कर दिया.
क्लिक करें- राज्यसभा उपसभापति चुनाव: NDA से JDU के हरिवंश होंगे उम्मीदवार, पशोपेश में विपक्ष
तीन बार पाकिस्तान के पीएम बन चुके हैं शरीफ
गौरतलब है कि नवाज शरीफ की आयु 70 वर्ष है. नवाज शरीफ तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने लाहौर की अदालत को सूचित किया था कि वह देश वापस नहीं लौट सकते, क्योंकि डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उन्हें कहीं जाने से मना किया है.