नई दिल्ली: राज्यसभा के उपसभापति को चुनने की प्रक्रिया चल रही है. सरकार की ओर से जदयू के हरिवंश इस पद के उम्मीदवार होंगे. विपक्ष भी एकजुट होकर NDA के उम्मीदवार को चुनौती देने की योजना बना रहा है. विपक्ष की ओर से कभी DMK सांसद तिरुची शिवा की चर्चा तेज की जाती है तो कभी राजद सांसद मनोज झा पर विमर्श किया जाता है. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां उहापोह की स्थिति में हैं.
NDA की ओर से हरिवंश होंगे उम्मीदवार
आपको बता दें कि एनडीए की ओर से इस पद के लिए जदयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह को चुना गया है और उन्होंने इसके लिए आज नामांकन दाखिल किया है. नामांकन की अंतिम तारीख 11 सितंबर दोपहर 12 बजे तक है. पिछली बार भी जदयू के ही हरिवंश नारायण को उपसभापति चुना गया था.
क्लिक करें- अंबाला एयरबेस पर फ्रांसीसी रक्षामंत्री की मौजूदगी में वायुसेना को मिला राफेल
साझा उम्मीदवार खड़ा करने की कांग्रेस की योजना
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी की रणनीति समूह की बैठक में फैसला लिया गया था कि राज्यसभा के उप सभापति के चुनाव के लिए विपक्ष की तरफ से साझा उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा. बैठक में संसद सत्र के दौरान मोदी सरकार को घेरने के लिए विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
क्लिक करें- PM Modi आज कर सकते हैं मछुआरों के लिए बड़ी योजना का ऐलान
जेडीयू सांसद हरिवंश के राज्य सभा उपसभापति पद के लिए नामांकन में रामविलास पासवान प्रस्तावक बने हैं. यह दिखाने की कोशिश है कि केंद्र में एनडीए में सब कुछ सामान्य है. DMK सांसद शिवा के अलावा मनोज झा के नाम की भी चर्चा चल रही है. वहीं सरकार की तरफ से हरिवंश के नाम पर आम राय बनाने की अपील की गयी है.लेकिन विपक्ष सांकेतिक तौर पर ही सही लेकिन टक्कर देना चाहता है.