नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की करतूत किसी से छिपी नहीं है, यही वजह है कि बार-बार पूरी दुनिया में उसकी जबरदस्त थू-थू होती है. पाकिस्तान की जब करतूतें पकड़ी जाती हैं तो वो किस कदर बौखलाता है. इस बीच पाकिस्तान के बौखलाहट का एक और सबूत सामने आया है.
पाकिस्तान की घटिया हरकत का सबूत
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को परेशान करने की साजिश हो रही है. 31 मई को ISI के लोगों ने बाइक से उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया का पीछा किया. पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय उच्चायोग के सदस्यों को परेशान करने की साजिश हो रही है. हमारे सहयोगी अंग्रेजी चैनल WION के पास इसकी एक्सक्लूसिव तस्वीर है.
Pakistan's ISI harasses Indian diplomat, deploys agent to trail Chargé d'affaires Gaurav Ahluwalia's vehicle in Islamabad. WION's principal diplomatic correspondent @sidhant gets us the details pic.twitter.com/et7lGMSw6W
— WION (@WIONews) June 4, 2020
पाकिस्तान के नीचता का स्तर देखिए
भारत में पाकिस्तानी एंबेसी का अधिकारी जासूसी करते दबोचा गया ये किसी से छिपा नहीं है. लेकिन इस बीच एक वीडियो सामने आया है. जिससे पाकिस्तान की नीचता का स्तर साफ देखा जा सकता है. पाकिस्तान में भारत के शीर्ष राजनयिक के निवास गौरव अहलूवालिया को हाल ही में पाकिस्तान की कुख्यात जासूसी एजेंसी आईएसआई से जुड़े लोगों ने घेर लिया था. कारों और बाइकों में कई लोगों ने उसे परेशान करने के उद्देश्य से इशारों-इशारों में आवास को घेर लिया. आपको ये दो वीडियो भी देखना चाहिए, जिसे WION के संवाददाता सिद्धांत सिब्बल ने एक्सेस किया है.
नीचे देखिए वीडियो-
Just in: Residence of India's top diplomat in Pakistan Gaurav Ahluwalia was recently surrounded by people linked with Pakistan's notorious spy agency ISI. Multiple people in cars & bikes surrounded the residence with intimidating gestures with an aim to harass him. https://t.co/YDIDJ7xNGG pic.twitter.com/taBa9pr97s
— Sidhant Sibal (@sidhant) June 4, 2020
ये पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की एक तस्वीर है. जिसमें भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को परेशान करने की कोशिश आप देख सकते हैं. 31 मई को ISI के लोगों ने बाइक से उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया का पीछा किया. पाकिस्तान में ऐसी हरकतें एक लंबे अरसे से हो रही हैं.
हमारे सहयोगी अंग्रेजी चैनल WION के पास इसकी एक्सक्लूसिव तस्वीर है. जिसे आपने उपर देखा, जब कभी पाकिस्तान के लोग भारत में जासूसी जैसी हरकतों में पकड़े जाते हैं. तो पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले अफसरों और कर्मचारियों को भी इसी तरह से टॉर्चर करने की कोशिशें की जाती हैं.
इसे भी पढ़ें: PAK जासूसों ने रेलवे कर्मचारियों से सेना की इन्फॉर्मेशन मांगी, फिर क्या हुआ?
पाकिस्तान की असलियत क्या है इसका अंदाजा हर कोई उसकी इस करतूत से लगा सकता है कि ISI के इशारे पर भारत में दो पाकिस्तानी जासूसों सेना से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने के लिए कई तिकड़मबाजी की. लेकिन वो अपने मिशन में कामयाब होने से पहले ही दबोचे गए, जिसके बाद उन्हें खदेड़ दिया गया.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली दंगों का मौलाना साद कनेक्शन आया सामने, विदेशी जमातियों पर 10 साल का 'बैन'
इसे भी पढ़ें: देश की जनता को दुश्मन चीन के साथ जंग लड़नी होगी