मोदी-बाइडन ने की वर्चुअल बैठक, रूस-यूक्रेन मुद्दे पर हुई ये बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ सोमवार रात डिजिटल तरीके से वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही बातचीत से संघर्षग्रस्त देश में शांति का मार्ग प्रशस्त होगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 11, 2022, 10:18 PM IST
  • बाइडन ने बढ़ती रक्षा साझेदारी का किया जिक्र
  • टू प्लस टू संवाद से पहले हुई वर्चुअल बैठक
मोदी-बाइडन ने की वर्चुअल बैठक, रूस-यूक्रेन मुद्दे पर हुई ये बातचीत

नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ सोमवार रात डिजिटल तरीके से वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही बातचीत से संघर्षग्रस्त देश में शांति का मार्ग प्रशस्त होगा. अपनी शुरुआती टिप्पणियों में पीएम मोदी ने बूचा शहर में निर्दोष नागरिकों की हत्या की हालिया खबरों को ‘बहुत चिंताजनक’ बताया और कहा कि भारत ने तुरंत इसकी निंदा की तथा निष्पक्ष जांच की मांग की.

प्रधानमंत्री ने यूक्रेन और रूस दोनों के राष्ट्रपतियों के साथ फोन पर हुई बातचीत का जिक्र किया. 

हम स्वाभाविक भागीदारः पीएम मोदी
मोदी ने कहा, ‘मैंने सुझाव दिया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ सीधी बातचीत करें.’ अमेरिका के साथ संबंधों पर मोदी ने कहा, ‘दुनिया के दो सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्रों के रूप में, हम स्वाभाविक भागीदार हैं.’ 

साथ ही, उन्होंने कहा, ‘हमारी आज की बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं.’ बाइडन ने यूक्रेन के लोगों के लिए भारत के मानवीय समर्थन का स्वागत किया. 

बाइडन ने बढ़ती रक्षा साझेदारी का किया जिक्र
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका और भारत रूसी युद्ध के प्रभावों को कैसे प्रबंधित और स्थिर किया जाए, इस पर गहन विचार-विमर्श जारी रखेंगे. उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत और बढ़ती रक्षा साझेदारी का भी जिक्र किया.

टू प्लस टू संवाद से पहले मोदी-बाइडन की बैठक
मोदी-बाइडन की बैठक वाशिंगटन में चौथे भारत-अमेरिका ‘टू प्लस टू’ संवाद से पहले हुई, जिसका नेतृत्व भारत की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा उनके अमेरिकी समकक्ष रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन करेंगे. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आखिरी बार मार्च में डिजिटल तरीके से बैठक के दौरान मोदी और क्वाड के अन्य नेताओं से बात की थी. दोनों नेताओं के बीच यह बैठक यूक्रेन संकट पर भारत के रुख के साथ-साथ रूस से रियायती तेल की खरीद के फैसले पर वाशिंगटन में बढ़ी बेचैनी के बीच हुई है.

यह भी पढ़िएः शहबाज शरीफ बने पाक के नए पीएम, कश्मीर को लेकर देते रहे हैं भड़काऊ बयान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़