नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं. यहां वह आज यानी 14 जुलाई को बैस्टिल डे समारोह में हिस्सा लेंगे. वहीं इससे पहले पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. वह ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय पीएम हैं. इसके अलावा पीएम ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के आवास पर आयोजित निजी डिनर में भी हिस्सा लिया.
फ्रांस में होगा यूपीआई का इस्तेमाल
उन्होंने पेरिस में गुरुवार शाम ला सीन म्यूजिकल में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भुगतान प्रणाली ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’’ (यूपीआई) के इस्तेमाल को लेकर भारत और फ्रांस के बीच सहमति बनी है, जिसके परिणामस्वरूप अब यहां इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा और भारतीय नवाचार के लिए एक बड़ा बाजार खुलेगा.
एफिल टावर में रुपये के जरिए होगा पेमेंट
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही भारतीय पर्यटक एफिल टॉवर के पास यूपीआई का इस्तेमाल कर रुपये में भुगतान कर सकेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत की यूपीआई भुगतान प्रणाली के इस्तेमाल को लेकर फ्रांस के साथ एक समझौता हुआ है. इसकी शुरुआत एफिल टावर से की जाएगी और अब भारतीय पर्यटक एफिल टावर में यूपीआई प्रणाली के जरिए रुपये में भुगतान कर सकेंगे.’
तमिल दार्शनिक की प्रतिमा की जाएगी स्थापित
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ हफ्तों या महीनों में फ्रांस में महान तमिल दार्शनिक तिरुवल्लुवर की एक प्रतिमा स्थापित की जाएगी. मोदी ने कहा कि फ्रांस ने स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए दीर्घकालिक पांच साल का वीजा देने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय के लोगों से भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने की भी अपील की.
पीएम मोदी ने अपनी फ्रांसीसी समकक्ष के साथ की बैठक
इससे पहले भारतीय पीएम ने फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत में बृहस्पतिवार को अपनी फ्रांसीसी समकक्ष एलिजाबेथ बोर्न और सीनेट अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर के साथ 'सार्थक' बैठकें कीं. इस दौरान उन्होंने यूरोपीय देश के साथ भारत की दीर्घकालिक और समय पर खरी उतरी रणनीतिक साझेदारी को नई गति प्रदान करने के तरीकों पर चर्चा की.
इससे पहले आज यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी प्रधानमंत्री बोर्न ने स्वागत किया. मोदी के आगमन पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया और ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया.
यह भी पढ़िएः बिहारः लाठीचार्ज में कार्यकर्ता की मौत के बाद बड़ी तैयारी में बीजेपी, नीतीश को घेरने के लिए बनाया ये प्लान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.