पाकिस्तान से आतंकवाद का खात्मा होगा, कितना सच्चा है शहबाज शरीफ का संकल्प?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान से आतंकवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है. अब ये सवाल है कि उनका ये संकल्प कितना सच्चा है?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 27, 2022, 04:43 PM IST
  • शहबाज शरीफ ने आतंकवाद पर की बड़ी टिप्पणी
  • पाकिस्तान से आतंकवाद को समाप्त करने का संकल्प
पाकिस्तान से आतंकवाद का खात्मा होगा, कितना सच्चा है शहबाज शरीफ का संकल्प?

नई दिल्ली: पाकिस्तान में हाल में बढ़ी आतंकवादी घटनाओं से जूझ रहे देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस समस्या को समाप्त करने का अपना संकल्प दोहराया. इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकार पर अपने आठ महीने के कार्यकाल में आतंकवाद से निपटने में 'नाकाम' रहने का आरोप लगाया.

बढ़ रहा है आतंकवाद का खतरा
'डॉन' अखबार के अनुसार, शरीफ ने अशांत खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद का खतरा बढ़ रहा है और सरकार इसे बहुत जल्द कुचल देगी.

उन्होंने कहा कि प्रांतीय सरकारों और सुरक्षा बलों की मदद से सरकार सभी प्रकार के आतंकवाद का सफाया कर देगी. शरीफ ने कहा कि सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए कुछ दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक बुलाई जाएगी.

आतंकवादियों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई
उन्होंने पिछले हफ्ते अशांत खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में एक सुरक्षा परिसर पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह दिल दहला देने वाला हमला था. उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक सफल अभियान चलाकर परिसर पर कब्जा करने वाले सभी आतंकवादियों को मार गिराया. इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) आतंकवादी समूह ने ली है.

इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री खान ने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) सरकार पर आतंकवाद पर लगाम लगाने में 'विफल' रहने का आरोप लगाया. उन्होंने लाहौर में अपने निवास पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की बैठक के दौरान दावा किया कि उनकी सरकार ने 'आतंकवाद को नियंत्रित किया था.'
(इनपुट: भाषा)

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से किसने की? भाजपा ने कांग्रेसियों को सुनाई खरी-खोटी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़