पौने चार हज़ार की कोरोना टेस्टिंग किट: एक फूंक से एक मिनट में रिज़ल्ट

कमाल की टेस्टिंग किट बनाई है इज़राइल ने जिसकी कीमत तो है तीन हज़ार आठ सौ रुपये  लेकिन काम करती है एक मिनट में और एक फूंक में बता देती है कि आप कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं!    

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 30, 2020, 10:11 PM IST
    • महंगी है ये टेस्टिंग किट पर रिज़ल्ट इन्सटैन्टली देती है
    • इज़राइल की बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी ने किया है तैयार
    • एक मिनट में रिज़ल्ट देने वाली ये किट अभी अप्रूवल की प्रतीक्षा में है
    • इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल कोरोना टेस्ट किट है ये
पौने चार हज़ार की कोरोना टेस्टिंग किट: एक फूंक से एक मिनट में रिज़ल्ट

नई दिल्ली.  इज़राइल की है ये नई कोरोना टेस्टिंग किट. कीमत अधिक है पर काम पक्का है. छोटे देशों के लिए काम में आने वाली चीज़ है लेकिन भारत और अमेरिका जैसे करोड़ों लोगों वाले देशों में बहुत महंगी पड़ेगी इसकी खरीद. काम अगर अच्छा है तो दाम भी अच्छा होना चाहिए, ज्यादा नहीं. ज्यादा दाम वाली अच्छी चीज़ें कम बिकती हैं और कम लोगों की क्षमता के भीतर होती हैं. 

 

बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी ने किया है तैयार 

इज़राइल की इस गुणवत्ता वाली कोरोना टेस्टिंग किट को तैयार करने का श्रेय जाता है बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का जिनका दावा है कि उनकी ये किट 90 फीसदी तक सटीक परिणाम देती है. परिणाम और समय दोनों ही कोरोना टेस्टिंग के लिए अच्छे हैं किन्तु इसकी कीमत 3800 रु. की कुछ अधिक ही है जो लाखों की संख्या में खरीदने की हालत में गरीब देशों की पहुंच से बाहर हो जाती है. 

अभी अप्रूवल की प्रतीक्षा है 

इस चमत्कारी कोरोना टेस्टिंग किट पर काफी दिनों से कार्य चल रहा था. इसके शोधकर्ताओं का कहना है कि अभी यह किट अप्रूवल के लिए दी गई है और उन्हें पूरा विश्वास है कि शीघ्र ही इसे अप्रूव कर दिया जाएगा. अप्रूवल मिलते ही इसे आम जनता के लिए उपलबध कर दिया जाएगा.

 

इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल कोरोना टेस्ट किट है ये 

बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी में तैयार की गई इस नए ढंग की कोरोना टेस्ट किट की अभी से पडोसी देशों से मांग आने लगी है. इसके निर्माता शोधकर्ताओं ने इसका नाम इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल कोरोना टेस्ट किट दिया है. कोरोना संक्रमण की जांच के लिए रोगी के नाक, गले और फूंक से नमूना लिया जाता है और इसके परिणाम से ये भी पता चल जाता है कि कौन कोरोना पॉजिटिव और कौन बिना लक्षण के ही संक्रमित हो गया है.

ये भी पढ़ें. कोरोना के साइड इफेक्ट्स: युवा हो रहे हैं मानसिक बीमारियों के शिकार

 

ट्रेंडिंग न्यूज़