Russia Ukraine War: बेलारूस सीमा पर मुलाकात करेंगे यूक्रेन और रूस के राजनयिक

रूस के सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव के पास पहुंच गए हैं. ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने पुष्टि की है कि एक प्रतिनिधिमंडल रूसी अधिकारियों से मुलाकात करेगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 27, 2022, 08:29 PM IST
  • रूस का प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए बेलारूस रवाना
  • यूक्रेन ने खारिज किया था बेलारूस में बातचीत का प्रस्ताव
Russia Ukraine War: बेलारूस सीमा पर मुलाकात करेंगे यूक्रेन और रूस के राजनयिक

नई दिल्लीः रूस के सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव के पास पहुंच गए हैं. ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने पुष्टि की है कि एक प्रतिनिधिमंडल रूसी अधिकारियों से मुलाकात करेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने टेलीग्राम ऐप पर कहा कि दोनों पक्ष बेलारूस की सीमा पर एक अनिर्दिष्ट स्थान पर मुलाकात करेंगे. 

रूस का प्रतिनिधिमंडल बेलारूस रवाना
राष्ट्रपति कार्यालय ने बैठक का कोई निर्धारित समय नहीं बताया. रूस ने रविवार को घोषणा की कि उसका एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए बेलारूस रवाना हो गया है, जिसके कुछ घंटे बाद यूक्रेन की ओर से यह प्रतिक्रिया आई है. 

यूक्रेन ने खारिज किया था बेलारूस में बातचीत का प्रस्ताव
यूक्रेन के अधिकारियों ने पहले इस प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि वार्ता बेलारूस के बजाय कहीं और होनी चाहिए, क्योंकि रूस ने बेलारूस में भारी संख्या में सैनिकों को तैनात कर रखा है. 

इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी परमाणु प्रतिरोधी बलों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया. उन्होंने नाटो में शामिल देशों के 'आक्रामक बयानों' के जवाब में यह आदेश दिया है. 

रूसी सेना को शहरों में करना पड़ रहा प्रतिरोध का सामना
बता दें कि कई हवाई अड्डों, ईंधन केंद्रों और अन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के बाद रूसी सेना दक्षिण क्षेत्र में स्थित रणनीतिक बंदरगाहों पर भी नियंत्रण बनाने का प्रयास कर रही है, लेकिन शहरों में उसे जबरदस्त प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ के मुताबिक सैन्य बढ़त बनाने के बाद रूस ने यूक्रेन के साथ शांति वार्ता के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को बेलारूस भेजा है.

हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अन्य स्थानों पर वार्ता का प्रस्ताव देते हुए कहा कि उनका देश बेलारूस में बैठक करने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि उसने आक्रमण में रूस की मदद की है. रूसी सैनिक रविवार को खारकीव के बाहरी इलाके तक पहुंच गए हैं. खारकीव रूस की सीमा से 20 किलोमीटर की दूरी पर है. 

यूक्रेन की मीडिया और सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में रूसी वाहन खारकीव में चक्कर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं और एक वाहन सड़क पर जलता दिखाई देता है. एक वीडियो में यूक्रेनी सैनिकों को रूसी सैन्य वाहनों का निरीक्षण करते हुए देखा गया, जिन्हें रूसी सैनिक गोलाबारी में क्षतिग्रस्त होने के बाद छोड़ गए हैं.

यह भी पढ़िएः अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की अपील, परमाणु संयंत्रों के लिए खतरा पैदा करने वाले कदमों से बचें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़