इस दिन खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध! पुतिन की सेना कर रही जश्न की तैयारी

ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि रूस-यक्रेन के बीच छिड़ी जंग जल्द खत्म होने वाली है. रूस में विक्ट्री डे परेड की तैयारी शुरू हो चुकी है. रूस ने यूक्रेन को तबाह करने के लिए हमले तेज कर दिए हैं, युद्ध का 55 वां दिन है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर किस दिन दोनों देशों के बीच चल रहा युद्ध समाप्त होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 19, 2022, 01:07 PM IST
  • 9 मई को यूक्रेन युद्ध जीतना चाहता है रूस
  • स्पेशल ऑपरेशन के तहत बड़े हमले की तैयारी
इस दिन खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध! पुतिन की सेना कर रही जश्न की तैयारी

नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन महायुद्ध के 55 दिन बीत गये, सुलह तो हुई नहीं लेकिन संग्राम अब महासंग्राम में बदल चुका है. इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि रूस ने तारीख डिसाइड कर ली है कि इस दिन इस युद्ध को खत्म कर देना है. रूस में इस तारीख को जश्न मनाने की तैयारी भी तेज हो चुकी है. आपको पूरा माजरा समझाते हैं.

रूस में विक्ट्री डे परेड की तैयारी शुरू

रूस में जश्न की तैयारियां चल रही हैं. आप भी सोच रहे होंगे कि युद्ध के बीच रूस में किस जश्न की तैयारी हो रही है, तो रूस विक्ट्री डे परेड के तैयारियों में जुटा है. मॉस्को में 11 हज़ार सैनिकों की रिहर्सल चल रही है. परेड में 8  मिग-29 प्लेन भी शामिल होंगे. मिग-29 प्लेन Z फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे. 9 मई को मॉस्को में विक्ट्री डे परेड होगी.

क्यों अहम है रूस का विक्ट्री डे परेड?

मॉस्को में विक्ट्री डे परेड होगी. दरअसल, दूसरे विश्वयुद्ध में जर्मनी पर जीत का जश्न मनाता है. परेड 1995 से हर साल 9 मई को आयोजित की जाती है. यूक्रेन का युद्ध भी रूस 9 मई को जीतना चाहता है. सेना को 9 मई तक युद्ध खत्म करने को कहा गया है. मतलब ये कि रूस एक नहीं दो दो जीत का जश्न मनाना चाहता है.

जल्द जीत के लिए रूस ने तेज किए हमले

डोनबास में रूस कब्जे की तैयारी कर रहा है, जेंलेंस्की ने कहा है कि डोनबास की लड़ाई एक बार फिर शुरू हो गई है. वहीं KA-52 से रूस जोरदार हमले की तैयारी कर रहा है. स्पेशल ऑपरेशन के तहत रूस यूक्रेन पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. वहीं लवीव में रूस के मिसाइल हमले में 7 लोगों की मौत हुई है. अब आपको बताते हैं, पुतिन ने अब तक यूक्रेन पर कहां-कहां हमले किए हैं.

डोनबास में रूस के हमले तेज हो गए
लवीव में रूस के मिसाइल हमले हुए
मरियुपोल में अजोव बटालियन पर हमला हुआ
खारकीव, कीव में मिसाइल स्ट्राइक हुआ
KA-52 से हमले की बड़ी तैयारी है
निकोलेव में मल्टीपल रॉकेट से हमला हुआ
दोनेत्सक में रूस की भारी गोलाबारी हुई
पूर्वी यूक्रेन में रूसी हमले से 8 की मौत हो गई
डोनबास से लोग पलायन को मजबूर हो गए
मरियुपोल हमले से फैक्ट्री तबाह हुई

रूस यूक्रेन युद्धक्षेत्र से बड़ी जानकारी ये सामने आ रही है कि रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के लड़ाकू विमान मार गिराये. रूस ने दो मिग-29 विमानों को गिराने का दावा किया. रूस ने एक SU-25 को भी ध्वस्त किया.

इसे भी पढ़ें- श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे का कबूलनामा, 'मेरी गलतियों के चलते देश आर्थिक संकट में घिरा'

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा है कि रूस ने डॉनबास इलाके में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं. जेलेंस्की का कहना है कि रूस पूर्वी यूक्रेन को अब अपना निशाना बनाएगा और इसीलिए उसने डॉनबास की लड़ाई फिर से शुरू कर दी है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़