श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे का कबूलनामा, 'मेरी गलतियों के चलते देश आर्थिक संकट में घिरा'

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने देश की इस हालत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है. इसके साथ ही राजपक्षे ने अपनी गलतियों को सुधारने का संकल्प भी किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 19, 2022, 10:43 AM IST
  • श्रीलंका में आर्थिक संकट पर बोले राष्ट्रपति राजपक्षे
  • गोटबाया राजपक्षे ने स्वीकार की अपनी गलतियां
श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे का कबूलनामा, 'मेरी गलतियों के चलते देश आर्थिक संकट में घिरा'

नई दिल्ली: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने स्वीकार किया है कि उन्होंने गलतियां कीं, जिसके कारण देश दशकों के सबसे खराब आर्थिक संकट से घिर गया. राष्ट्रपति ने अपनी गलतियों को सुधारने का संकल्प भी किया. राजपक्षे ने सोमवार को 17 मंत्रियों की नयी कैबिनेट का गठन किया, जिसमें उनके भाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे, उनके परिवार की ओर से एकमात्र सदस्य हैं.

राष्ट्रपति ने कैबिनेट के समक्ष स्वीकारी अपनी गलती

राष्ट्रपति ने नयी कैबिनेट के समक्ष अपनी गलती स्वीकारी है. गोटबाया राजपक्षे ने कहा, ‘पिछले ढाई साल में हमने कई चुनौतियों का सामना किया है. कोविड-19, ऋण का बोझ तथा कुछ गलतियां हमारी रहीं.’

उन्होंने कहा, ‘उन्हें सुधारे जाने की आवश्यकता है. हमें उन्हें सुधारना होगा और आगे बढ़ना होगा. हमें लोगों का भरोसा पुन: जीतना होगा.’ गोटबाया राजपक्षे ने कहा कि उन्हें 2020 में रासायनिक उर्वरकों पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर अफसोस है, जिसके कारण देश में खाद्य उत्पादन में भारी गिरावट आई और देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए.

गलती की सुधार के लिए क्या कर रहे हैं राष्ट्रपति?

उन्होंने कहा कि उनका फैसला ‘एक गलती’ थी और अब सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. राजपक्षे ने 2020 के मध्य में जैविक उर्वरक के साथ हरित कृषि नीति लागू करने के लिए उर्वरकों के आयात के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था.

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उनकी सरकार को राहत के लिए बहुत पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) जाना चाहिए था और आईएमएफ नहीं जाना गलती थी. आईएमएफ की वार्षिक बैठक इस सप्ताह वाशिंगटन में हो रही है.

श्रीलंका के वित्त मंत्री अली सेबरी और अन्य अधिकारी इसके लिए रवाना हो गए हैं. श्रीलंका अप्रत्याशित आर्थिक संकट से जूझ रहा है और देश में विदेशी मुद्रा की भारी कमी हो गई है, जिससे वह खाद्य पदार्थों और ईंधन के आयात के लिए भुगतान नहीं कर पा रहा है. श्रीलंका ने खाद्य पदार्थों और ईंधन खरीदने के लिए आपातकालीन ऋण के लिए चीन और भारत का रुख किया है.

इसे भी पढ़ें- तोहफा बेचने के विवाद पर इमरान खान की हाय तौबा, कहा- मेरा तोहफा, मेरी मर्जी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़