नई दिल्ली. उत्तर कोरिया के आम लोगों के बीच में वर्षों से ये धारणा पैदा की गई थी कि किम जोंग उन परिवार को जादूई शक्तियां प्राप्त हैं. किम से जुड़े दावे अब किम के ही देश में ख़ारिज किये जा रहे हैं और इस बात से ही जाहिर है कि किम नहीं रहा. उसके रहते उत्तर कोरिया में ऐसा सोचना भी मौत को दावत देना होता.
उत्तर कोरिया के समाचार पत्र ने स्वीकारा
ये खबर छपी है डेली मेल में. यूनाइटेड किंगडम के इस प्रमुख समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार के अनुसार उत्तर कोरिया के आधिकारिक अखबार द्वारा इस तथ्य को स्वीकार किया गया है कि किम जोंग उन में 'अंतरिक्ष' और 'समय' को बदलने की सामर्थ्य नहीं है. इसके विपरीत उत्तर कोरिया के जनजीवन में बरसों से किम परिवार के पास जादुई शक्ति होने की बात प्रचलित की गई है.
रोडोंग सिनमुन है प्रमुख समाचार पत्र
रोडोंग सिनमुन उत्तर कोरिया का प्रमुख और आधिकारिक समाचार पत्र है. इस समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार से संकेत मिल रहा है कि उत्तर नॉर्थ कोरिया अब अपने तानाशाह शासक और उसके जीवन से संबंधित मिथकों से मुक्त होने के प्रयास कर रहा है और अब अपने नेता को अधिक मानवीय रूप में प्रदर्शित करने का इच्छुक है.
चकजीबोप नामक मिथक तोड़ा जा रहा है
रोडोंग सिनमुन अखबार ने अपने ताजा अंक में जो लिखा है वह चौंकाने वाला है. उत्तर कोरिया का यह समाचार पत्र कहता है कि 'सच्चाई तो ये है कि कोई इंसान आसमान में उड़ कर अचानक अंतर्धान या अवतरित नहीं हो सकता है.' इस समाचार से चकजीबोप (Chukjibeop) नाम का एक उत्तर कोरियाई मिथक टूट रहा है. चकजीबोप के अनुसार किम परिवार के सदस्य बहुत ही कम समय में अंतरिक्ष में बहुत लंबी दूरी तक जा सकते हैं. मूल रूप से इस कोरियाई शब्द चकजीबोप का अर्थ होता है Distance Shrinking Magic अर्थात ऐसा जादू जो दूरी कम करने का काम करता हो.
ये भी पढ़ें. अब नए आतंकी संगठन तैयार कर रहा है पाकिस्तान