नई दिल्ली. पाकिस्तान को पाक कहना भी एक साजिश है जो बरसों से भारत में पाकिस्तान-प्रेमियों द्वारा बड़ी चालाकी से चलाई जा रही है. जो मुल्क न विचार में न व्यवहार में पाक हो उसे पाक कहना भी पाप है. शार्ट फॉर्म में भी इस नापाक मुल्क को नापाक ही कहना ही ज्यादा बेहतर होगा. इस नापाक मुल्क से एक नई नापाक खबर आई है कि इस देश के नापाक वजीरे आजम के साथ मिल कर दूसरे बहुत से नापाक तत्वों ने नए आतंकी संगठन बना लिए हैं. कहने को तो ये नापाक संगठन नए हैं लेकिन नई बोतल में पुरानी शराब जैसे हैं क्योंकि पुराने आतंकी संगठन के नापाक लोगों को ही इसमें नई नापाक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए शामिल किया गया है.
अमेरिकी दबाव से बचने की कोशिश है ये
अमेरिका ने पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाया हुआ है. दरअसल 'डू मोर' का उद्देश्य पाकिस्तान पर आतंकी गतिविधियां रोकने के लिये अतिरिक्त दबाव बनाना है. 'डू मोर' के माध्यम से पाकिस्तान से अपेक्षा की जा रही है कि आतंकी संगठनों के खिलाफ वह और अधिक कार्रवाई करेगा. हालांकि पकिस्तान डू भी नहीं कर रहा, मोर तो खैर काफी बाद की बात है.
FATF का भी दबाव है पाकिस्तान पर
आतंकी वित्त पोषण पर नजर रखने वाली 38 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय संस्था एफएटीएफ ने पाकिस्तान सरकार के प्रश्रय में काम कर रहे लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकी संगठनों को प्रतिबंधित कर रखा है. और उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी पाकिस्तान को बार-बार दिये हैं. पाकिस्तान को दो बार चार-चार महीने दिये गए थे लेकिन फिर भी वह इन आतंकी गिरोहों के विरुद्ध संतुष्टिजनक कदम नहीं उठा सका था. अभी भी वह FATF की ग्रे लिस्ट में ही है. अगली बार भी यदि पाकिस्तान की कार्रवाई संतोषजनक न रही तो उसे ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा जो कि इस आतंकी देश की कमर जम कर तोड़ने के लिये पर्याप्त लगता है.
दुनिया को गुमराह करने की कोशिश है ये
भारतीय खुफिया एजेन्सियों ने ये जानकारी दी है कि दुनिया को गुमराह करने के लिए पाकिस्तान ने नए आतंकी संगठन तैयार किये हैं जिनमें वह लश्कर और जैश के आतंकियों को शामिल कर रहा है. इस जानकारी को समर्थन देते हुए जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के अनुसार पाकिस्तान ने "स्थानीय नामों" का इस्तेमाल करके से नए आतंकी संगठन बनाए हैं, ताकि दुनिया को गुमराह किया जा सके कि इन गिरोहों का इस केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद से कुछ लेना देना नहीं है.
कश्मीर के लिये तीन नए आतंकी संगठन बनाये
कश्मीर से प्राप्त ख़ुफ़िया जानकारियों से पता चला है कि पाकिस्तान ने हाल ही में तीन आतंकी संगठनों का गठन किया है. इनमें टीआरएफ याने तहरीके रेजिस्टन्स फ्रंट, टीएमए अर्थात तहरीके मिलिती इस्लामिया और और जीईए अर्थात गज़वा-ए-हिंद शामिल हैं. इस तरह पाकिस्तान ने यह जताने की कोशिश की है कि ये कश्मीर का स्वदेशी आतंकवाद है.
ये भी पढ़ें.चीन ने पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को दिया समर्थन