नई दिल्ली. डेटिंग साइट्स से जुड़े अजीबोगरीब किस्से लगभग हर दिन सामने आते हैं. ऐसा ही एक और वाकया सामने आया है. दरअसल डेटिंग ऐप पर एक महिला की मुलाकात अपने जीजा से ही हो गई. यह देखकर महिला हैरान हो गई. महिला ने यह बात अपनी बहन से नहीं बताई. उसने एक काउंसलर से पूछा है कि उसे इस स्थिति में क्या करना चाहिए? क्या उसे यह बात अपनी बहन को बता देनी चाहिए?
द सन अखबार में एक रेगुलर कॉलम है जिसमें लोग अपनी व्यक्तिगत समस्याओं का हल काउंसलर से पूछते हैं. इसी कॉलम में एक महिला ने डेटिंग ऐप पर जीजा के मिल जाने का वाकया सुनाकर समस्या का हल मांगा.
महिला ने क्या कहा?
उसने कहा- मैं 41 साल की हूं और एक साल पहले ही मेरा बॉयफ्रेंड से अलगाव हुआ. हाल ही में मैंने पाया कि अब मैं किसी दूसरे के साथ डेट करने के लिए मानसिक रूप से तैयार हूं. मैंने अपना प्रोफाइल एक डेटिंग ऐप पर बनाया. मैं ऐप पर स्क्रॉल करना शुरू किया. एक के बाद एक लड़कों की प्रोफाइल मेरे सामने आ रही थी. तभी मैं एकदम ठिठकी. मेरे सामने एक ऐसी प्रोफाइल थी जिसे मैं पहले से जानती थी. ये प्रोफाइल किसी और की नहीं बल्कि मेरे बहनोई की थी. मैं हैरान रह गई.
इसके आगे उसने कहा- मैं तुरंत स्क्रीनशॉट लिया. इसके बाद मैंने तुरंत उस प्रोफाइल को मैसेज किया. मैंने पूछा कि क्या इस बारे में मेरी बहन को भी जानकारी है? तो जवाब आया नहीं. उसने कहा कि उसके पास डेटिंग ऐप पर आने के बेहद मजबूत कारण हैं! फिर वो कई तरह की बकवास करने लगा.
'अबमुझे क्या करना चाहिए'
महिला ने काउंसर से पूछा है-इस घटना के बाद कई बार मेरी बहन से मुलाकात हो चुकी है. मेरी बहन की उम्र 46 है. बहनोई 49 साल का है. दोनों के दो बेटे हैं जिनकी उम्र 18 और 15 है. मैंने कई बार कोशिश की कि इस बारे में अपनी बहन से बात करूं. लेकिन डर लगा रहता है कि दोनों का घर टूट सकता है. ऐसी स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
यह भी पढ़िए: पोप का बड़ा बयान, समलैंगिकता अपराध नहीं, चर्च के दरवाजे LGBTQ के लिए खोलें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.