US Election 2020: कमला हैरिस और माइक पेंस की बहस ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं. एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन (Joe Biden) में टक्कर है तो वहीं दूसरी तरफ कमला हैरिस (Kamla Harris) और माइक पेंस (Mike Pence) में जोरदार टक्कर है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 9, 2020, 11:03 AM IST
    • 57.9 मिलियन लोगों ने देखी डिबेट
    • राष्ट्रपति उम्मीदवारों की बहस भी बहुत लोकप्रिय
US Election 2020: कमला हैरिस और माइक पेंस की बहस ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान 3 नवम्बर को होगा. Republican Party की ओर से Donald Trump और Democratic Party की ओर से Joe Biden राष्ट्रपति पद के दावेदार हैं. दूसरी तरफ उपराष्ट्रपति पद के लिए माइक पेंस और कमला हैरिस के बीच कड़ी लड़ाई जारी है.

गुरुवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार भारतीय मूल की कमला हैरिस (Kamala Harris) और अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस (Mike Pence) के बीच वाइस-प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. इस बहस ने एक अनोखा रिकॉर्ड स्थापित किया.

57.9 मिलियन लोगों ने देखी डिबेट

आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति उम्मीदवारों के बीच हुई डिबेट अब तक की दूसरी सबसे अधिक लोगों द्वारा देखी गई डिबेट बनई है. इस डिबेट को 57.9 मिलियन टीवी दर्शकों ने देखा. इसका मतलब है 5 करोड़ 70 लाख से अधिक लोगों ने इस बहस को देखा जो अमेरिका के इतिहास में अनोखा रिकॉर्ड है.

क्लिक करें- अमेरिका में 2 लाख से ज्यादा मौत और Donald Trump ने कहा 'थैंक्स कोरोना’

गौरतलब है कि रिपोर्ट में 18 नेटवर्क में शामिल व्यूअर्स को शामिल किया गया है. यह व्यूअरशिप बीते चार साल पहले की तुलना में 56% अधिक है, जब 37 मिलियन लोगों ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई डिबेट को देखा था. 90 मिनट की इस बहस में पेंस और हैरिस कोरोनोवायरस महामारी पर भिड़े रहे. दोनों के बीच तीखी बहस हुई.

राष्ट्रपति उम्मीदवारों की बहस भी बहुत लोकप्रिय

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के इतिहास में उपराष्ट्रपति चुनाव की बहस आम तौर पर राष्ट्रपति चुनाव की झड़पों की तुलना में काफी कम दर्शकों द्वारा देखी जाती है. डेमोक्रेटिक जो बिडेन के और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की 29 तारीख की बहस को 73 मिलियन दर्शकों ने देखा था.

क्लिक करें- PM Modi ने Ramvilas Paswan को दी श्रद्धांजलि, गुरुवार को हुआ था निधन

आपको बता दें कि यह इस साल का अमेरिकी टेलीविजन जगत का दूसरा सबसे बड़ा आयोजन रहा. उपराष्ट्रपति चुनाव बहस 2008 की व्यूअरशिप 69.9 मिलियन दर्शकों की रही. उस समय जो बिडेन और रिपब्लिकन सारा पॉलिन के बीच बहस हुई थी.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़