वन सर्कल हमीरपुर के तहत साढे 6 सौ हेक्टेयर भूमि पर विभिन्न प्रजातियों के 9 लाख पौधों का रोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिस पर 6 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे.
Trending Photos
अरविंदर सिंह/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में मानसून के सीजन की शुरुआत के साथ ही वन विभाग की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत हो जाती है. इसी के तहत हमीरपुर सर्कल में इस साल 650 हेक्टेयर नई भूमि पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा. वन विभाग की ओर से इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सर्कल के तहत आने वाले जिला हमीरपुर, ऊना और देहरा उपमंडल में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Katrina Kaif Birthday: 39 की हुईं कैट, पति विक्की कौशल संग इस जगह कर रहीं सैलिब्रेट
इन पौधों को लगाने पर जोर
हमीरपुर वन सर्कल के चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट प्रदीप ठाकुर ने बताया कि प्लांटेशन में लगभग 6 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, विभाग की ओर से पारंपरिक चीड़ के पौधों के पौधारोपण की जगह हरड़, बहेड़ा, आंवला, शीशम खैर और जामुन सहित टिंबर में इस्तेमाल होने वाले पौधों को लगाने पर जोर दिया जाएगा. पौधारोपण के दौरान विभाग द्वारा लगभग साढे 7 लाख नए पौधों का रोपण किया जाएगा. इसके अलावा दो से तीन साल पहले लगाए गए डेढ़ लाख पौधों की मेंटेनेंस भी अलग से की जाएगी. अगर कोई पौधा सूख गया है या फिर उसकी ग्रोथ नहीं हो रही है, तो उनकी जगह भी नए पौधे लगाए जाएंगे, ताकि वनों को और हरा-भरा किया जा सके.
ये भी देखें- Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड की यह जोड़ी करती है सबके दिलों पर राज, Photos में देखें अनोखा अंदाज
9 लाख पौधारोपण करने के लक्ष्य निर्धारित
वन सर्कल हमीरपुर के चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट प्रदीप ठाकुर ने बताया कि विभाग के की ओर से मॉनसून सीजन की शुरुआत के साथ ही पौधारोपण कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि वन सर्कल हमीरपुर के तहत साढे 6 सौ हेक्टेयर भूमि पर विभिन्न प्रजातियों के 9 लाख पौधों का रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिस पर 6 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे वन हरे भरे होंने के साथ-साथ वन्य प्राणियों को भी इसका लाभ मिलेगा.
WATCH LIVE TV