नौकरी की जगह खेती करना बना मुनाफे का सौदा, 21 साल का प्राकृत स्ट्रॉबेरी उगा कर हो रहा मालामाल
Advertisement

नौकरी की जगह खेती करना बना मुनाफे का सौदा, 21 साल का प्राकृत स्ट्रॉबेरी उगा कर हो रहा मालामाल

कोविड महामारी के दौरान नौकरी का विचार छोड़ कर हमीरपुर के युवा ने स्ट्रॉबेरी की खेती करना मुनासिब समझा और इसका नतीजा ये रहा कि अब हमीरपुर के विकास नगर का रहने वाला 21 साल का प्राकृत लखनपाल स्ट्रॉबेरी उगा कर खूब मुनाफा कमा रहा है।

मुनाफे का सौदा है स्ट्राबेरी की खेती

हमीरपुर/अरविंदर सिंह: हमीरपुर के 21 साल के प्राकृत ने खाली पड़ी जमीन पर बेंगलुरू से स्ट्रॉबेरी के पौधे मंगवाकर यहां लगाए और अच्छी तरह से देखभाल और मेहनत करने के बाद अब इसमें बड़ी सफलता मिल रही है। अब तक लगभग 1 क्विंटल तक स्ट्रॉबेरी की पैदावार हो चुकी है। रोजाना 5 से दस किलो स्ट्रॉबेरी मिल रही है जिसे सब्जी मंडी में भी सौ रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बेचा जा रहा है।

प्राकृत ने बेरोजगार घूम रहे युवाओं को भी मेहनत करके खेतीबाडी की तरफ रुझान करने के लिए कहा है। वहीं स्थानीय लोग भी प्राकृत के इस कदम से खुश हैं। लोगों का कहना है कि स्ट्रॉबेरी बाहर से ही हिमाचल आती है। लेकिन प्राकृत का प्रयास रंग ला रहा है। प्राकृत की ओर से उगाई जा रही स्ट्राबेरी स्वादिष्ट होने के साथ साथ अच्छी क्वालिटी की भी है और बढ़िया मुनाफा दे रही है।

WATCH LIVE TV

Trending news