किसानों पर दर्ज मुकदमे वापसी पर हरियाणा सरकार का यह बयान
Advertisement

किसानों पर दर्ज मुकदमे वापसी पर हरियाणा सरकार का यह बयान

जननायक जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात की

जननायक जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात की

चंडीगढ़ : हरियाणा में किसान आंदोलन के लिये दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग बढ़ती जा रही है। खुद मनोहर सरकार में सहयोगी जननायक जनता पार्टी भी इस मांग के साथ खुलकर सामने आ गई है। इस मुद्दे पर जननायक जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात की। 

तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला और प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह शामिल थे। दिग्विजय चौटाला कहा है कि गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वो इस मुद्दे पर जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा करेंगे। दिग्विजय चौटाला ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस करने को लेकर सकारात्मक कदम उठायेंगे।वहीं पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के वकीलों ने भी ऐलान किया है कि आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं, वो उन्हें मुफ्त में कानूनी सहायता देंगे।

 

 

Trending news