Chandigarh News: चंडीगढ़ के DC ने निजी कंपनियों की महिला कर्मचारिओं की सुरक्षा को लेकर दिए कड़े निर्देश
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1879459

Chandigarh News: चंडीगढ़ के DC ने निजी कंपनियों की महिला कर्मचारिओं की सुरक्षा को लेकर दिए कड़े निर्देश

Chandigarh News in Hindi: डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह द्वारा शहर की निजी कंपनियों को महिला कर्मचारिओं की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. 

Chandigarh News: चंडीगढ़ के DC ने निजी कंपनियों की महिला कर्मचारिओं की सुरक्षा को लेकर दिए कड़े निर्देश

Chandigarh News in Hindi: भारत में महिलाओं की सुरक्षा के लिए निरंतर कई कदम उठाए जाते हैं ताकि उन्हें देश में सुरक्षित वातावरण दे सकें. ऐसे में हर निजी कंपनी में भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई निर्देश निर्धारित किए जाते हैं.

इस दौरान चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह द्वारा शहर की निजी कंपनियों को महिला कर्मचारिओं की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. 

गौरतलब है कि चंडीगढ़ में बीपीओ, कॉर्पोरेट कंपनियां, और मीडिया सेक्टर में कई युवा काम कर रहे हैं. इन कम्पनियों में दिन-रात 24 घंटे काम चलता है और ऐसे में जो कर्मी रात को इन कंपनियों में काम करने के लिए आते हैं उनकी सेफ्टी के लिए इंतज़ाम ज़रूरी हैं. 

इसी के तहत चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि सभी कंपनियों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक अकेले न भेजा जाए. 

इसके साथ ही इन कंपनियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि महिला कर्मियों को रात में अकेले कैब ड्राइवर के साथ सफर न करने दिया जाए और साथ में वेरिफ़िएड सिक्योरिटी गॉर्ड का होना लाज़मी बनाया जाए. 

अगर कोई कंपनी किसी कारणवश ऐसा नहीं कर सकती तो फिर साथ काम करने वाले किसी कर्मी को उनके साथ भेजा जाए. इसी के साथ जो कैब ड्राइवर्स, कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने कर्मी या सिक्योरिटी गॉर्ड हैं उनका फाइल्स में वेरिफिकेशन जरुरी है.

बता दें कि चंडीगढ़ में अधिकतर आईटी कंपनियों में काम करने वाली महिलाओं के लिए कैब सर्विस दी जाती है पर यह निर्देश इसलिए दिए गए हैं ताकि उन महिलाओं को केवल ड्राइवर के भरोसे ही ना छोड़ा जाए बल्कि उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ किसी और को भी भेजा जाए. 

Trending news