'Apni Mandi Platsic Mukt' Campaign news: 'अपनी मंडी प्लास्टिक मुक्त' अभियान के तहत विक्रेताओं को कंपोस्टेबल बैग पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया.
Trending Photos
Chandigarh News in Hindi Today: चंडीगढ़ में आज यानी शुक्रवार को 'अपनी मंडी प्लास्टिक मुक्त' अभियान के तहत एमसी द्वारा अपनी मंडी रामदरबार में छापेमारी की गई और इस दौरान की लोगों के खिलाफ चालान जारी किए गए.
मिली जानकारी के मुताबिक 'अपनी मंडी प्लास्टिक मुक्त' अभियान के तहत एमसी की टीम द्वारा अपनी मंडी रामदरबार में की गई छापेमारी के दौरान बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान जारी किए गए और स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर शिक्षित किया गया.
इसके अलावा, विक्रेताओं को कंपोस्टेबल बैग पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया, जो कि स्थायी कंपोस्टेबल स्टॉल पर उपलब्ध हैं.
नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा यह बात भी कही गई कि "यह हम सभी पर निर्भर है कि हम अपने शहर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में अपनी भूमिका निभाएं."
Updating...
यह भी पढ़ें: Chandigarh Weather Update: चंडीगढ़ में रात से हो रही बारिश, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
(For more news apart from Chandigarh news today in Hindi and 'Apni Mandi Platsic Mukt' Campaign, stay tuned to Zee PHH)