Chandigarh Weather Update: चंडीगढ़ में बारिश की दस्तक, जानिए कब तक रहेगा ऐसा मौसम
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1796177

Chandigarh Weather Update: चंडीगढ़ में बारिश की दस्तक, जानिए कब तक रहेगा ऐसा मौसम

Chandigarh Weather News Today in Hindi: अब तक इस महीने में चंडीगढ़ में 658.7 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है, जो कि शहर में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश वाले महीने से केवल 59.3 एमएम कम बताई जा रही है. 

Chandigarh Weather Update: चंडीगढ़ में बारिश की दस्तक, जानिए कब तक रहेगा ऐसा मौसम

Chandigarh Weather Forecast Update News Today in Hindi: जहां बीती रात पंजाब और हरियाणा में मूसलाधार बारिश हुई वहीं चंडीगढ़ में भी बीती रात से सुबह तक तेज़ बारिश हुई और साथ में बादल भी गरजे और बिजली भी कड़की. ट्राइसिटी में रात की बारिश के कारण मौसम भी ठंडा हो गया है. 

इस दौरान सुबह से ही बादल बने हुए हैं और मौसम विभाग ने तो पहले से ही बारिश की चेतावनी जारी की हुई है, तो किसी भी वक्त बारिश होने के आसार हैं. पंजाब के कई जिलों में येलो अलर्ट तक जारी किया गया है. इसी तरह चंडीगढ़ के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में तो कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया गया है. 

मौसम विभाग द्वारा चंडीगढ़ में आज, जुलाई 27, जुलाई 28 और जुलाई 29 तक बारिश की संभावना जताई गई है. बता दें कि 8 से 10 जुलाई के बीच हुई भारी बारिश ने शहर को काफी नुकसान पहुंचाया था और ऐसे में शहर के लोग फिलहाल भी यही चाहेंगे कि अभी कुछ दिन ज्यादा बारिश ना पड़े. 

 ऐसे मौसम में, मौसम विभाग द्वारा लोगों से हमेशा अपील की जाती है कि अगर वह बारिश के दौरान वाहन चला रहे हैं तो सावधानी से चलाएं. इसके अलावा पेड़ों के नीचे न खड़े हों और जलस्रोतों के पास बिक्लुल न जाएं. इन सबसे महत्वपूर्ण सलाह जो लोगों की दी जाती है वो है कि बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकला जाए.  

अगर आपसे कोई पूछे की चंडीगढ़ में कितनी बारिश हुई है, तो आप निश्चित रूप से कह सकते हैं बहुत ज्यादा बारिश हुई है. बता दें कि यह जुलाई का महीना चल रहा है और अभी भी इस महीने को ख़तम होने में 5 दिन बचे हैं. गौरतलब है कि अब तक इस महीने में चंडीगढ़ में 658.7 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है, जो कि शहर में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश वाले महीने से केवल 59.3 एमएम कम बताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें: Una News: हिमाचल के 2 साल के युवान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखकर बताया 62 गाड़ियों का नाम

(For more news apart from Chandigarh Weather Forecast Update news Today, stay tuned to Zee PHH)

Trending news