Chandigarh News: चंडीगढ़ के एएसआई के साथ खज्जियार में पुलिसकर्मियों की बदसलूकी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2297214

Chandigarh News: चंडीगढ़ के एएसआई के साथ खज्जियार में पुलिसकर्मियों की बदसलूकी

Chandigarh Misbehaved News: चंडीगढ़ के एएसआई के साथ खज्जियार में पुलिसकर्मियों की बदसलूकी सामने आई है.

 

Chandigarh News: चंडीगढ़ के एएसआई के साथ खज्जियार में पुलिसकर्मियों की बदसलूकी

Chandigarh News/Poviet Kaur: चंडीगढ़ पुलिस में एएसआई के रूप में कार्यरत परमजीत सिंह बाल ने खज्जियार में अपने और परिवार के साथ हुई बदसलूकी के मामले को उजागर किया है. उन्होंने बताया कि 9 जून 2024 को खज्जियार में छुट्टियां मनाने गए थे, जहां उनकी गाड़ी को गलत तरीके से पार्क करने का आदेश दिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.

परमजीत सिंह के अनुसार, कांस्टेबल डी. एस. ठाकुर ने उन्हें गाड़ी आगे पार्क करने का आदेश दिया और उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद एएसआई मदन पॉल ने उनके फोन को मारते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान दुर्व्यवहार किया. परमजीत सिंह ने इस घटना का वीडियो सबूत के तौर पर अधिकारियों को भेजा है.

ये भी पढ़ेChandigarh Parking Rate: पार्किंग को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन का बड़ा कदम, अब 20 मिनट तक फ्री होगी पार्किंग

उन्होंने आरोप लगाया है कि स्थानीय टैक्सी ड्राइवरों को भी पर्यटकों के खिलाफ उपयोग किया जा रहा है, जैसा कि वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.  परमजीत सिंह बाल ने सवाल उठाया है कि यदि पुलिस अधिकारी के साथ ऐसा व्यवहार हो सकता है, तो आम जनता के साथ क्या हो सकता है? उन्होंने अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेMissing American: 4 ਦਿਨਾਂ ਤੋਂ ਲਾਪਤਾ ਅਮਰੀਕੀ ਪੈਰਾਗਲਾਈਡਰ ਦੀ ਖਾਈ 'ਚੋਂ ਮਿਲੀ ਲਾਸ਼, ਬਚਾਅ ਦੀ ਤਿਆਰੀ 'ਚ ਜੁਟੀ ਪੁਲਿਸ

Trending news