Chandigarh Parking Rate: पार्किंग को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन का बड़ा कदम, अब 20 मिनट तक फ्री होगी पार्किंग
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2292411

Chandigarh Parking Rate: पार्किंग को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन का बड़ा कदम, अब 20 मिनट तक फ्री होगी पार्किंग

Chandigarh Parking Rate: चंडीगढ़ के प्रशासक ने पार्किंग के लिए नए रेट तय किए है. चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर की पार्किंग  के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

Chandigarh Parking Rate: पार्किंग को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन का बड़ा कदम, अब 20 मिनट तक फ्री होगी पार्किंग

Chandigarh Parking Rate/(Poviet kaur): चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर की पार्किंग प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. दरअसल बीते दिन गुरुवार को घोषित नई पार्किंग दरें इस महीने स्मार्ट पार्किंग प्रणाली के लिए टेंडर के अंतिम रूप से लागू होंगी. नई दरों और प्रावधानों के तहत, नकद भुगतान पर प्रति स्लैब अतिरिक्त ₹5 का शुल्क लगेगा.अब 20 मिनट तक (Chandigarh Parking Rate) पार्किंग फ्री होगी. 

इसके अलावा, सभी पार्किंग लॉट में पहली बार 20 मिनट के लिए मुफ्त पिक (Chandigarh Parking Rate) और ड्रॉप सेवा उपलब्ध होगी. सिवाय उन पार्किंग लॉट्स के जो मॉल्स के पास हैं, जहां पहले चार घंटों के लिए दरें ₹70 तक हो सकती हैं.

पार्किंग को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन का बड़ा कदम

-पिक एंड ड्रॉप का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा
-20 मिनट तक (Chandigarh Parking Rate) पार्किंग फ्री होगी.
-Malls के पास हैं, जहां पहले चार घंटों के लिए दरें ₹70 तक हो सकती हैं.
-8 घंटे के लिए कार के 20 रुपए देने पड़ेंगे. 

ये भी पढ़े: Kullu Earthquake: कुल्लू में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.0 रही तीव्रता
 

दोपहिया वाहन के 4 घंटे के लिए--- 
बाइक-स्कूटी जैसे दोपहिया वाहन के 4 घंटे के लिए 7 रुपए और कार के 15 रुपए लिए जाएंगे

 पार्किग का पास
अगर किसी को 12 घंटे के लिए चंडीगढ़ की सभी पार्किग का पास बनाना है, तो इसके लिए 100 रुपए देने होंगे

हाल ही में चंडीगढ़ में प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से पार्किंग के रेट (Chandigarh Parking Rate) को मंजूरी दे दी गई है.  नगर निगम इसके लिए किसी निजी कंपनी को इसका ठेका देगी. वह कंपनी शहर की सभी 89 पार्किंग को स्मार्ट पार्किंग बनाएगी. इसमें 84 ग्राउंड पार्किंग और पांच बेसमेंट पार्किंग शामिल है। इन सभी पार्किंग में यह नए रेट लागू किए जाएंगे.

ये भी पढ़े:  Miscarriage: मां बनने वाली औरतें न करें ये गलतियां, नहीं तो बढ़ सकता हैं मिसकैरेज का खतरा
 

Trending news