रोहतक में मां-बाप, बहन और नानी की हत्या करने के आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू मलिक को पांच दिन के रिमांड के बाद सोमवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया
Trending Photos
राज टाकिया/रोहतकः रोहतक में मां-बाप, बहन और नानी की हत्या करने के आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू मलिक को पांच दिन के रिमांड के बाद सोमवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में सुनारिया जेल भेज दिया गया. इस सनसनीखेज हत्याकांड में अन्य कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
गौरतलब है कि रोहतक के विजय नगर चौहरा हत्याकांड में पुलिस की जांच पूरी हो गई है. पुलिस जांच पर कई सवाल उठ रहे हैं. अभिषेक ने जिस दोस्त के लिए अपने परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया. उसे साजिश की भनक तक नहीं लगी. कहीं वह अपने दोस्त को बचाना तो नहीं चाह रहा है.
ये भी पढ़ेः CM के आदेश के बाद हरकत में आया निगम, अवैध निर्माण पर चलेगा नगर निगम का महाअभियान
डीएसपी मुख्यालय गोरखपाल राणा ने बताया कि अभी तक हत्यारोपी के दोस्त कार्तिक के खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिले हैं. उसके खिलाफ जांच चल रही है और ना ही अभी तक उसे क्लीनचिट दी गई है. सुबूत मिले तो उसे भी जरूर गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि अभिषेक और उसके दोस्त के बीच समलैंगिक संबंध हैं.
उन्होंने आगे बताया कि संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए आरोपी अपना लिंग परिवर्तन कराना चाहता था. इसके लिए उसने पिता से पैसे मांगे थे. इस पर पिता ने अभिषेक को जमकर डांटा था. साथ ही उसे रुपये भी देने से मना कर दिया था. आरोपी अभिषेक ने पिता से रुपये नहीं मिलने की वजह से 20 दिनों से परेशान था.
इसके बाद अभिषेक ने दिल्ली से अपने दोस्त को रोहतक बुलाया. इस दौरान दोनों शहर के एक होटल में दो दिन तक ठहरे रहे. इसके बाद अभिषेक ने रुपये न मिलने से नाराज होकर वारदात को अंजाम दे दिया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए अभिषेक ने घर में रखे अपने पिता के 32 बोर के अवैध रिवाल्वर का उपयोग किया था.
ये भी पढ़ेः किसान महापंचायत को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान, कहा- किसानों की मांग पूरी तरह जायज
पुलिस के मुताबिक अभिषेक उर्फ मोनू की ढाई साल से कार्तिक से दोस्ती और उससे संबंध है, जब उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी भनक लगी तो उसने अभिषेक को डांटा और खर्च देना बंद कर दिया. इससे नाराज अभिषेक ने पूरे परिवार को सबक सिखाने की ठान ली.
आपको बता दें कि 26 अगस्त को ही वह वारदात अंजाम देना चाहता था. लेकिन, इसी बीच वहां उसके पिता के परिचित मिलने के लिए आ गए. इससे वह कामयाब नहीं हो सका. ऐसे में उसने अगले दिन एक-एक करके चारों को गोली मार दी.
WATCH LIVE TV