UPSC Chairman Resignation: यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने कार्यकाल खत्म होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया है.
Trending Photos
UPSC Chairman Resignation: यूपीएससी के चेयरमैन मनोज सोनी ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है. बता दें कि मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 में खत्म होना था परतुं उन्होंने करीब पांच साल पहले ही इस्तीफा दे दिया.
दरअसल मनोज सोनी साल 2017 में संघल लोक सेवा आयोग में सदस्य के तौर पर शामिल हुए थे. 16 मई 2023 को उन्होंने अध्यक्ष पद की शपथ ली थी. यह इस्तीफा ऐसे वक्त में है, जब ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर का विवाद सुर्खियों में है.
ये भी पढ़े: Cricketer Deepak Hooda Wedding: भारतीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा ने हिमाचली लड़की से की शादी, जानें लव स्टोरी
कौन है मनोज सोनी (Who is Manoj Soni)
मनोज सोनी अब अपना अधिक समय गुजरात में स्वामीनारायण संप्रदाय की एक ब्रांच अनूपम मिशन को देना चाहते हैं. साल 2020 में दीक्षा प्राप्त करने के बाद वे अनूपम मिशन में एक साधु या निष्काम कर्मयोगी बन गए. मनोज सोनी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है.
2005 में जब वे 40 वर्ष के थे, तब नरेंद्र मोदी ने उन्हें वडोदरा के प्रसिद्ध एमएस विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया था. इस तरह वे देश के सबसे कम उम्र के कुलपति बने थे.