मीडिया की नजरों से दूर रहने वाले एक्टर मोहित रैना ने वैलेंटाइन डे के मौके पर पत्नी अदिति (Mohit Raina's Wife) पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
Trending Photos
चंडीगढ़- 'देवों के देव महादेव' (Devon Ke Dev Mahadev) सीरियल में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) अपनी खास तस्वीरों को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं.
बता दें कि नए साल के पहले दिन उन्होंने शादी की थी. . मोहित रैना ने शादी के बाद अपनी वाइफ अदिति के साथ सिर्फ एक वेडिंग फोटो शेयर की थी.
प्यार का महीना हैं तो फैंस को उनकी हमसफर को देखने का बेसब्री से इंतजार था. सोशल मीडिया पर पहली बार वैलेंटाइन डे के खास मौके पर उन्होंने तस्वीर शेयर की है.
अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर वो लाइम लाइट में रहते हैं. मोहित रैना इन तस्वीरों में अपनी वाइफ अदिति के साथ रोमांटिक अंदाज में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं.
मीडिया की नजरों से दूर रहने वाले एक्टर मोहित रैना ने वैलेंटाइन डे के मौके पर पत्नी अदिति (Mohit Raina's Wife) पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
इन तस्वीरों को फैंस का ढेर सारा प्यार मिलता नजर आ रहा हैं, फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘प्यारी जोड़ी’, ‘दुनिया के बेस्ट कपल’ तो वहीं एक यूजर ने कहा ‘महादेव की पार्वती’ दूसरे ने लिखा ‘पार्वती जी को छिपाए हैं आप महादेव’. मोहित रैना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. कई सीरियल्स के बाद जब मोहित ने
'देवों के देव महादेव' सीरियल में भगवान शिव का रोल निभाया तो वो घर-घर पहचाने जाने लगे. इस सीरियल के बाद मोहित ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.