'मेरा नाम सपना है, फैंस ने मुझे सपना चौधरी नाम दिया है, लेकिन आज भी बच्चे मुझे मेरे गानों के नाम से जानते हैं. पल-पल, बंदूक वाली, गजबन, चेतक, लोरी, पानी छलके, लाजवाब, चकट-मटक, इंग्लिश मीडियम, लाड़ पिया के, सॉलिड बॉडी..
Trending Photos
नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (sapna chaudhary) को आज लड़के, लड़कियां, महिलाएं जहां तक की बच्चे भी जानते हैं. सपना (sapna) आज लाखों दिलों पर राज करती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हम ये सब क्यों कह रहे हैं. दरअसल इन दिनों सपना ने अपने इंटाग्राम अकाउंट (sapna chaudhary instagram) पर एक बच्चे के साथ मजेदार बातचीत का एक वीडियो (sapna chaudhary video) शेयर किया है. जो उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है.
ये भी देखें- Viral video: मेरा नाम सपना है, फैंस ने मुझे सपना चौधरी नाम दिया है ऐसा क्यों कह रहीं सपना
कैप्शन में क्या लिखती हैं सपना?
सपना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है. 'मेरा नाम सपना है, फैंस ने मुझे सपना चौधरी नाम दिया है, लेकिन आज भी बच्चे मुझे मेरे गानों के नाम से जानते हैं. पल-पल, बंदूक वाली, गजबन, चेतक, लोरी, पानी छलके, लाजवाब, चकट-मटक, इंग्लिश मीडियम, लाड़ पिया के, सॉलिड बॉडी.. सभी के बारे में बताऊंगी, लिस्ट खत्म ही नहीं हो पाएगी'.
ये भी पढ़ें- Jokes: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार चुटकुले, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
बच्चे के साथ मस्ती करती दिखीं सपना
बता दें, हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी ने हाल ही में एक बच्चे के साथ मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो इस बच्चे के साथ मजेदार बातें करती नजर आ रही हैं. सपना इस बच्चे से बड़े फ्रेंडली अंदाज में बात कर रही हैं. सपना इस बच्चे से उसकी पढ़ाई के बारे में भी बात कर रही हैं. सपना इस बच्चे के साथ थिरकती हुई भी दिखाई दे रही हैं.
WATCH LIVE TV