अभिनेता-निर्माता सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान को शुक्रवार दोपहर मुंबई के बांद्रा में फैमिली कोर्ट में देखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोहेल और सीमा करीब 24 साल साथ रहने के बाद अलग हो रहे हैं. इस जोड़े ने 1998 में शादी की, और उनके दो बच्चे हैं, निर्वाण और योहन.
Trending Photos
चंडीगढ़- सलमान खान (Salman Khan) के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता सोहेल खान और फैशन डिजाइनर सीमा खान की 24 साल पुरानी शादी अब खत्म हो गई हैं.
अभिनेता-निर्माता सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान को शुक्रवार दोपहर मुंबई के बांद्रा में फैमिली कोर्ट में देखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोहेल और सीमा करीब 24 साल साथ रहने के बाद अलग हो रहे हैं. इस जोड़े ने 1998 में शादी की, और उनके दो बच्चे हैं, निर्वाण और योहन.
Sohail Khan & Fabulous Lives of Bollywood Wives Star Seema Khan File For Divorce After 24 Years Of Marriage, Snapped Outside Family Court! - Koimoi https://t.co/szv27mnoKX pic.twitter.com/iLU8ifKTVw
— Steven Benke (@stevebenke) May 13, 2022
जब से ये बात लोगों को पता चली हैं. तब से लोगों की अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि "क्या? यह बहुत दुखद है. एक अन्य ने लिखा "हे भगवान! विश्वास नहीं कर सकता”
सीमा खान और सोहेल खान पिछले काफी समय से अलग रह रहे हैं. शो 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में दोनों को अलग-अलग रहते हुए दिखाया गया था.
बता दें कि दोनों ने 1998 में शादी की थी. 2000 में अपने पहले बच्चे, बेटे निर्वाण का स्वागत किया. जून 2011 में सरोगेसी के जरिए अपने दूसरे बेटे योहान का स्वागत किया.