Shocking! 24 साल बाद सोहेल खान और सीमा खान ने लिया तलाक का फैसला...?
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1184282

Shocking! 24 साल बाद सोहेल खान और सीमा खान ने लिया तलाक का फैसला...?

अभिनेता-निर्माता सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान को शुक्रवार दोपहर मुंबई के बांद्रा में फैमिली कोर्ट में देखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोहेल और सीमा करीब 24 साल साथ रहने के बाद अलग हो रहे हैं. इस जोड़े ने 1998 में शादी की, और उनके दो बच्चे हैं, निर्वाण और योहन.

photo

चंडीगढ़- सलमान खान (Salman Khan) के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता सोहेल खान और फैशन डिजाइनर सीमा खान की 24 साल पुरानी शादी अब खत्म हो गई हैं. 

अभिनेता-निर्माता सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान को शुक्रवार दोपहर मुंबई के बांद्रा में फैमिली कोर्ट में देखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोहेल और सीमा करीब 24 साल साथ रहने के बाद अलग हो रहे हैं. इस जोड़े ने 1998 में शादी की, और उनके दो बच्चे हैं, निर्वाण और योहन.

 

जब से ये बात लोगों को पता चली हैं. तब से लोगों की अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि "क्या? यह बहुत दुखद है. एक अन्य ने लिखा "हे भगवान! विश्वास नहीं कर सकता”

सीमा खान और सोहेल खान पिछले काफी समय से अलग रह रहे हैं. शो 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में दोनों को अलग-अलग रहते हुए दिखाया गया था.

बता दें कि दोनों ने 1998 में शादी की थी.  2000 में अपने पहले बच्चे, बेटे निर्वाण का स्वागत किया. जून 2011 में सरोगेसी के जरिए अपने दूसरे बेटे योहान का स्वागत किया.

Trending news