Theog Water Scam: पानी के घोटाले के आरोपों पर विधायक कुलदीप राठौर ने कहा...
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2584963

Theog Water Scam: पानी के घोटाले के आरोपों पर विधायक कुलदीप राठौर ने कहा...

Shimla News: शिमला के ठियोग में करोड़ों रुपये के पानी के घोटाले के आरोपों पर ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि यह मामला में मेरे संज्ञान में आया है. इस मामले में जांच की जाएगी. दोषियों पर कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी.

 

Theog Water Scam: पानी के घोटाले के आरोपों पर विधायक कुलदीप राठौर ने कहा...

समीक्षा कुमारी/शिमला: शिमला के ठियोग में करोड़ों के पानी के घोटाले के आरोपों पर ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर का बयान सामने आया है. कुलदीप राठौर ने कहा है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की होगी. 

कुलदीप राठौर ने कहा कि यह मामला ध्यान में आने के बाद डीसी और एसडीएम से बातचीत कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने घोटाले की बात को मानते हुए कहा कि जिस तरह से बताया जा रहा है उससे यह बहुत बड़ा घोटाला लग रहा है, लेकिन जांच से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता. 

Space Lab: अंतरिक्ष ज्ञान का केंद्र बनी हिमाचल प्रदेश की पहली स्पेस लैब

उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी. जनता के पैसे की बर्बादी और इस तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ठियोग हॉस्टल और अस्पताल में भी घोटाले को लेकर जांच चल रही है. वहां भी कई तरह की अनियमिताएं पाई गई हैं, जिस पर भी कार्यवाही की जा रही है.

दरअसल, बीते दिन ठियोग के पूर्व माकपा विधायक राकेश सिंघा और पूर्व प्रधान ने आरटीआई का हवाला देते हुए आरोप लगाए थे कि ठियोग उप मंडल में पीने के पानी की सप्लाई में बड़ा घोटाला हुआ है. क्षेत्र में पीने की पानी की सप्लाई ठेकेदार ने मोटर साइकिल और छोटे वाहनों से दिखाई है. कुछ वाहनों के नंबर ऐसे हैं जिनका कहीं रिकॉर्ड ही नहीं है, उन्हें भी लाखों रुपये की पेमेंट की गई है, जबकि टैंकर से पानी की सप्लाई होनी थी. 

DC Kullu को तांदी के ग्रामीणों की नहीं, बल्कि क्रिकेट मैच की है चिंता: सुरेंद्र शौरी

हर साल ठियोग उप मंडल में पानी की किल्लत के समय 10 से 12 लाख रुपये में क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की सप्लाई होती थी, लेकिन 2024 में यह आकंड़ा एक करोड़ 13 लाख पहुंच गया. ऐसे में अब ठियोग के विधायक ने इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही है. अब देखना ये होगा कि इस मामले में जांच में क्या निकल कर आता है. घोटाले का पर्दाफाश होता है तो दोषियों पर कब तक कार्रवाई होती हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news